रो़डवेज में संविदा और आउटसोर्स कर्मियों का डीए बढ़ा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

रो़डवेज में संविदा और आउटसोर्स कर्मियों का डीए बढ़ा

उत्तराखंड रोडवेज के संविदा और आउटसोर्स चालक-परिचालकों के आगे आखिरकार प्रबंधन को झुकना ही पड़ा। मंगलवार शाम प्रबंधन ने आउटसोर्स एवं संविदा चालकों व कर्मियों का भी सात फीसद डीए बढ़ाने के आदेश कर दिए। इससे तकरीबन 2200 कर्मियों को लाभ मिलेगा। इसके बाद यूनियन ने 26 अप्रैल की रात से प्रस्तावित हड़ताल निरस्त कर


रो़डवेज में संविदा और आउटसोर्स कर्मियों का डीए बढ़ा

उत्तराखंड रोडवेज के संविदा और आउटसोर्स चालक-परिचालकों के आगे आखिरकार प्रबंधन को झुकना ही पड़ा। मंगलवार शाम प्रबंधन ने आउटसोर्स एवं संविदा चालकों व कर्मियों का भी सात फीसद डीए बढ़ाने के आदेश कर दिए। इससे तकरीबन 2200 कर्मियों को लाभ मिलेगा। इसके बाद यूनियन ने 26 अप्रैल की रात से प्रस्तावित हड़ताल निरस्त कर दी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

गौरतलब है कि रोडवेज के संविदा और आउटसोर्स चालक-परिचालकों ने  महंगाई भत्ता न बढ़ने से नाराज होकर गुरुवार आधी रात से बस संचालन ठप करने व बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था।

रो़डवेज में संविदा और आउटसोर्स कर्मियों का डीए बढ़ा

दरअसल रोडवेज प्रबंधन ने सोमवार को तकरीबन 3900 नियमित कर्मचारियों का डीए सातवें वेतनमान के मुताबिक सात फीसद बढ़ाकर 125 फीसद से 132 फीसद कर दिया था। इसमें आउटसोर्स व संविदा कर्मियों को कोई लाभ नहीं दिया गया। जिससे नाराज उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने 26 अप्रैल की आधी रात से बेमियादी हड़ताल का नोटिस थमा दिया था।

मंगलवार सुबह प्रबंधन ने यूनियनप्रदेश महामंत्री अशोक कुमार चौधरी को बातचीत के लिए बुलाया लेकिन यूनियन अपनी मांग पर अड़ी रही। पर्यटन सीजन में हड़ताल से बचने के लिए प्रबंधन ने यूनियन की मांग मान ली। इसमें निगम में चालकों को मैदानी मार्ग पर अब 1.69 रुपये के बजाए 1.77 रुपये, पर्वतीय मार्ग पर 2.06 रुपये के बजाए 2.14 रुपये प्रति किलोमीटर मानदेय मिलेगा। इसी तरह परिचालकों को मैदानी मार्ग पर 1.44 रुपये के बजाए 1.51 रुपये एवं पर्वतीय मार्ग पर 1.75 रुपये के बजाए 1.82 रुपये मिलेंगे।

जेएनएनयूआरएम डिपो में मैदानी मार्ग पर चालकों को लो फ्लोर बसों के लिए 2.19 रुपये के बजाए 2.27 रुपये, पर्वतीय मार्ग पर 2.46 रुपये के बजाए 2.54 रुपये और छोटी बसों के लिए 2.06 रुपये के बजाए 2.14 रुपये प्रति किमी मिलेंगे। 1परिचालकों को मैदानी मार्ग पर 1.44 रुपये के बजाए 1.51 रुपये जबकि पर्वतीय मार्ग पर 1.75 रुपये के बजाए 1.82 रुपये प्रति किमी की दर से मिलेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे