‘दमुआढूंगा’ राजस्व गांव घोषित, जारी हुई अधिसूचना

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

‘दमुआढूंगा’ राजस्व गांव घोषित, जारी हुई अधिसूचना

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवाहर ज्योति, दमुआढूंगा गांव के लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार ने जवाहर ज्योति, दमुआढूंगा गांव को राजस्व ग्राम बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार लंबे समय से इस पर विचार कर रही थी। हल्द्वानी से विधायक व प्रदेश की


‘दमुआढूंगा’ राजस्व गांव घोषित, जारी हुई अधिसूचना

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवाहर ज्योति, दमुआढूंगा गांव के लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार ने जवाहर ज्योति, दमुआढूंगा गांव को राजस्व ग्राम बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार लंबे समय से इस पर विचार कर रही थी।

‘दमुआढूंगा’ राजस्व गांव घोषित, जारी हुई अधिसूचना

हल्द्वानी से विधायक व प्रदेश की वित्त मंत्री इंदिरा हृद्येश ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि लोगों को वर्ष 2000 के सर्किल रेट पर रजिस्ट्री की जाएगी। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें रजिस्ट्री शुल्क में छूट के साथ ही छह किश्तों में राशि जमा कराने की सुविधा दी जाएगी। गौरतलब है कि जवाहर ज्योति, दमुआढूंगा गांव को लंबे समय से राज्व ग्राम घोषित करने की मांग उठ रही थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे