उत्तराखंड में एक ही चरण में 15 फरवरी को वोटिंग, 11 मार्च को नतीजे

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड में एक ही चरण में 15 फरवरी को वोटिंग, 11 मार्च को नतीजे

उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव 4 फरवरी से शुरू होंगे और 11 मार्च को नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे, मणिपुर


उत्तराखंड में एक ही चरण में 15 फरवरी को वोटिंग, 11 मार्च को नतीजे

उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

चुनाव 4 फरवरी से शुरू होंगे और 11 मार्च को नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे, गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में पहले चरण के मतदान 4 मार्च को और दूसरे चरण की वोटिंग 8 मार्च को होगी।

उत्तराखंड में एक ही चरण में 15 फरवरी को वोटिंग, 11 मार्च को नतीजे

यूपी में पहले चरण में 73 सीटों पर मतदान 11 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में 67 सीटों पर मतदान 15 फरवरी को होगा। तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होंगे। चौथे चरण में 53 सीटों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। पांचवे चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होंगे। छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होगी। सांतवें और आखिरी चरण की वोटिंग 8 मार्च को होगी, इसमें 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।11 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इन पांच राज्यों में 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, सभी को आई कार्ड दिए जाएंगे। 1 लाख 85 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे, हर वोटर को रंगीन पर्ची दी जाएगी। पोलिंग बूथ के बाहर सभी जानकारियां पोस्टर पर दी जाएंगी, इस पर नियमों का उल्लेख होगा। बूथ पर वोटर्स की मदद के लिए गाइड होंगे, वोटर को फोटो वाली वोटर स्लिप मिलेगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने नसीम जैदी ने कहा कि गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा। ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर होगी। दिव्यांग वोटरों के लिए अगल व्यवस्था होगी, 690 में से 133 सीटें सुरक्षित हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे