भारतीय सेना में अफसर बनीं कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की बेटी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

भारतीय सेना में अफसर बनीं कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की बेटी

चेन्नई [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत ने शनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में आर्मी अफसर की उपाधि ली। इस दौरान पिता प्रकाश पंत, मां चन्द्रा पंत, दादा मोहन चंद्र पंत, ताऊ कैलाश पंत और चाचा भूपेन्द्र पंत, चाची गीता पंत समेत कई परिवार लोग शामिल रहे। प्रकाश


चेन्नई [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत ने शनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में आर्मी अफसर की उपाधि ली। इस दौरान पिता प्रकाश पंत, मां चन्द्रा पंत, दादा मोहन चंद्र पंत, ताऊ कैलाश पंत और चाचा भूपेन्द्र पंत, चाची गीता पंत समेत कई परिवार लोग शामिल रहे।

प्रकाश पन्त की सबसे बड़ी बेटी नमिता पंत ने 2012 में एलएलबी की। इसके बाद 2016 में एलएलएम किया। इसके बाद उन्होंने पेशेवर वकील या दूसरे कॉरपोरेट फिल्ट चुनने के बजाय भारतीय सेना को चुना। उन्होंने इंदौर में एसएसबी क्वालिफाई। वह पूरे देश से सिर्फ चार लड़कियों में शामिल थीं, जिन्होंने इस लेवल की परीक्षा पास की। उत्तराखंड से वह अकेली चयनित हुईं।

 

एक साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद नमिता को सेना में जेएजी ब्रांच (जज एडवोकेट जनरल) में आर्मी अफसर की उपाधि मिल गई है। शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद उनके कंधे पर सैन्य परंपराओं के अनुसार परिजनों ने स्टार लगाए।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे