फैसला | प्रेमी जोड़े के हत्यारे को फांसी, तीन साथियों को उम्रकैद

  1. Home
  2. Dehradun

फैसला | प्रेमी जोड़े के हत्यारे को फांसी, तीन साथियों को उम्रकैद

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देहरादून जिले के चकराता में दिल्ली के प्रेमी जोड़े की हत्या में कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने हत्या के मुख्य आरोपी राजू दास को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि उसके बाकी तीन साथियों को उम्रकैद की सजा दी है। कोर्ट ने सजा सुनाये जाने से पहले अभियोजन पक्ष


फैसला | प्रेमी जोड़े के हत्यारे को फांसी, तीन साथियों को उम्रकैद

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देहरादून जिले के चकराता में दिल्ली के प्रेमी जोड़े की हत्या में कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने हत्या के मुख्य आरोपी राजू दास को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि उसके बाकी तीन साथियों को उम्रकैद की सजा दी है।

कोर्ट ने सजा सुनाये जाने से पहले अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की बहस सुनी। जिसके बाद अदालत ने सजा सुनाई। पर्यटक जोड़े की हत्या के सूत्रधार रहे राजूदास पुत्र मोहनदास निवासी टुंगरोली चकराता को मृत्युदंड से दंडित किया है। अभियुक्त की मृत्यु होने तक उसे फांसी के फंदे में लटकाने के आदेश दिए हैं। अन्य तीन अभियुक्तों कुंदनदास पुत्र मैनूदास, बबलू पुत्र ध्यानू दास और गुड्डू पुत्र खानियां सभी निवासी टुंगरौली चकराता को हत्या के मामले आजीवन करावास व प्रत्येक से पचास पचास हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर, 2014 को दिल्ली निवासी फाइन आर्ट टीचर मोमिता दास अपने चित्रकार मित्र अभिजीत पॉल के साथ चकराता घूमने आई थी। अभिजीत मूल से पश्चिम बंगाल का निवासी था, जो कुछ सालों से दिल्ली में कल्याण निवास लाडोसराय इलाके में रह रहा था। मोमिता और अभिजीत ने घूमने के लिए उस दिन चकराता बस स्टैंड से राजूदास का बोलेरो वाहन बुक कराया।

फैसला | प्रेमी जोड़े के हत्यारे को फांसी, तीन साथियों को उम्रकैद

राजू उन्हें लाखामंडल क्षेत्र में घुमाने ले गया, रास्ते में उसने अपने तीन साथियों को गाड़ी में बैठा लिया। बाद में राजू और उसके साथियों ने अभिजीत की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी, बाद में दुष्कर्म के बाद मोमिता का भी कत्ल कर दिया।

आरोपितों ने उनके पर्स, मोबाइल व अन्य कीमती सामान भी लूट लिया था। दोनों के शव उन्होंने अलग-अलग जगह फेंक दिए थे। अभिजीत का शव 31 अक्टूबर और मोमिता का सड़ा गला शव 13 नवंबर 2014 को उत्तरकाशी के पुरोला में खाई से बरामद हुआ।

देहरादून और उत्तरकाशी जिले की पुलिस के साथ ही दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की कडिय़ां जोडऩे में जुटी थीं। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्या के आरोपितों तक पहुंची। मोमिता लूटा गया मोबाइल मुख्य आरोपित बोलेरो चालक राजू की आइडी पर चलता मिला, वह नया सिम डालकर इसे उपयोग में ला रहा था।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में शामिल टुंगरौली चकराता निवासी कुंदन दास, बबलू और गुडडूदास को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को एडीजे ने मुख्य अभियुक्त राजू दास को फांसी व 3 को आजीवन कारावास की सजा व सुनाई है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे