देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेले का हुआ शुभारंभ, 95 फीट के झंडे जी का आरोहण

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेले का हुआ शुभारंभ, 95 फीट के झंडे जी का आरोहण

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला सोमवार से शुरू हो गया है ।। प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था के प्रतीक श्री झंडा जी मेला में शामिल होने के लिए देश-विदेश से संगत यहां पहुंची। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेंद्र दास महाराज लाखों संगतों की मौजूदगी में श्री झंडे जी


देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेले का हुआ शुभारंभ, 95 फीट के झंडे जी का आरोहण

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला सोमवार से शुरू हो गया है ।। प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था के प्रतीक श्री झंडा जी मेला में शामिल होने के लिए देश-विदेश से संगत यहां पहुंची। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेंद्र दास महाराज लाखों संगतों की मौजूदगी में श्री झंडे जी का आरोहण कि‍या गया।

दोपहर तीन बजे से पांच बजे के बीच श्री झंडे जी का विधिवत आरोहण किया गया। बाजार स्थित दरबार साहिब का ऐतिहासिक झंडा मेला  मेले का सबसे बड़ा आकर्षण 95 फीट के झंडे जी का आरोहण रहा। जिसमें लाखों श्रद्धालु मौजूद रहे बता दें इस बार पंजाब (जालंधर) के हरजोत सिंह ने 95 फीट ऊंचे झंडे जी दर्शनी गिलाफ चढ़ाया।

बता दें झंडेजी मेले का इतिहास देहरादून के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। श्री गुरु रामराय महाराज जी का देहरादून आगमन 1676 में हुआ था। गुरु महाराज जी ने श्री दरबार साहिब में लोक कल्याण के लिए एक विशाल झंडा लगाकर लोगों को इस ध्वज से आशीर्वाद प्राप्त करने का संदेश दिया था। इसके साथ ही श्री झंडा साहिब के दर्शन की परंपरा शुरू हुई। श्री गुरु रामराय महाराज को देहरादून का संस्थापक कहा जाता हैदेहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेले का हुआ शुभारंभ, 95 फीट के झंडे जी का आरोहण

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने श्री झंडा जी मेला की पूर्व संध्या पर संगतों को गुरुमंत्र दिया। गुरु मंत्र पाकर संगत धन्य-धन्य हो गई। संगत ने गुरुमंत्र को आत्मसात करते हुए श्री झंडा साहिब और श्री गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लिया। महाराज ने गुरु महिमा के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है, उसे पृथ्वी पर ही स्वर्ग की अनुभूति मिल जाती है।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे