देहरादून में धर्मेंद्र प्रधान ने 2.30 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में धर्मेंद्र प्रधान ने 2.30 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास

देहरादून में तेल एवं प्राकृतिक गैस लिमिटेड द्वारा अपने सीएसआर फंड के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र एवं कैंट विधानसभा क्षेत्र में 2.30 करोड़ से निर्माण होने वाले नलकूप एवं शौचालय सहित हरित मोश्र के कार्यो का शिलान्यास केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया। इस मौके पर ओएनजीसी के सीएमडी डीके


देहरादून में धर्मेंद्र प्रधान ने 2.30 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास

देहरादून में धर्मेंद्र प्रधान ने 2.30 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यासदेहरादून में तेल एवं प्राकृतिक गैस लिमिटेड द्वारा अपने सीएसआर फंड के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र एवं कैंट विधानसभा क्षेत्र में 2.30 करोड़ से निर्माण होने वाले नलकूप एवं शौचालय सहित हरित मोश्र के कार्यो का शिलान्यास केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया। इस मौके पर ओएनजीसी के सीएमडी डीके सर्राफ ने कहा कि ओएनजीसी अपने कॉर्पोरेट सोशियल फंड से उत्तराखण्ड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 

देहरादून में धर्मेंद्र प्रधान ने 2.30 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यासवहीं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी के अनुरोध पर वह ट्यूबवैल निर्माण के शिलान्यास के लिए देहरादून आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि गढ़ी कैंट एवं प्रेमनगर मे बनने वाले ट्यूबवैलों से क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्या से छुटकारा मिलेगा। वहीं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून के टपकेश्वर मन्दिर में शौचालय निर्माण एवं हरित मोश्र निर्माण की बात पर कहा कि शौचालय निर्माण से आने वाले पर्यटकों को असुविधा से छुटकारा मिलेगा एवं शवदाह के लिए भी लकड़ी के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।

इस मौके पर विधायक ने केन्द्रीय मंत्री ने मांग की कि उनके क्षेत्र में ग्राम पंचायत गजियावाला, चिड़ोवाली एवं भगद्वारीखाल में क्रीड़ा स्थल एवं बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया जाना है, जिस संदर्भ में विधायक जोशी ने ओएनजीसी के सीएमडी को भी मांग पत्र दिया। इस पर केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि जल्द ही ओएनजीसी इस पर कार्यवाही करेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे