देहरादून | दून वोटर एक्सप्रेस का किया फ्लैग ऑफ,करेगी मतदाताओं को जागरूक

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून | दून वोटर एक्सप्रेस का किया फ्लैग ऑफ,करेगी मतदाताओं को जागरूक

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने शनिवार को सचिवालय से पांच मतदाता जागरूकता रथों-दून वोटर एक्सप्रेस का फ्लैग ऑफ किया। यह जागरूकता रथ 11 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम मे मतदान की शपथ, हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला बनाकर चलाया


देहरादून  |  दून वोटर एक्सप्रेस का किया फ्लैग ऑफ,करेगी मतदाताओं को जागरूक

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने शनिवार को सचिवालय से पांच मतदाता जागरूकता रथों-दून वोटर एक्सप्रेस का फ्लैग ऑफ किया। यह जागरूकता रथ 11 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम मे मतदान की शपथ, हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला बनाकर चलाया जायेगा। इस अवसर पर ‘‘वोट दून वोट’’ अभियान गीत भी लॉच किया गया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि इस बार उत्तराखण्ड में शत प्रतिशत ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा।

मतदाताओं की सुविधा हेतु लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में भी प्रत्येक मतदाता को मतदान के दिनांक से पूर्व वोटर स्लिप वितरित की जायेगी ताकि किसी भी मतदाता को अपना निर्वाचक नामावली क्रमांक, मतदेय स्थल आदि का विवरण सुगमता से प्राप्त हो सके, किन्तु आयोग के नवीनतम निर्देशानुसार उक्त वोटर स्लिप  मतदान के समय मतदाता के पहचान के रूप में मान्य नहीं होगीदेहरादून  |  दून वोटर एक्सप्रेस का किया फ्लैग ऑफ,करेगी मतदाताओं को जागरूक

आयोग द्वारा निम्न 11 दस्तावेजों को पहचान हेतु विकल्प के रूप में अधिसूचित किये गये है। जिसमें  पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र,बैकों/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,  श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान-पत्र शामिल हैं।

मतदाताओं को प्रलोभन में आये बिना वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सभी जनपदों में मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा।जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए. मुरूगेशन ने कहा कि यात्रा रथों के माध्यम से 09 अप्रैल 2019 तक प्रतिदिन देहरादून के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। विशेष रूप से युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, तथा पूर्व चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऋषिकेश, विकासनगर, मसूरी, डोईवाला, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में जागरूकता रथों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून जी.एस. रावत, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, झरना कामठान, उप मुख्य निर्वचन अधिकारी शैलेन्द्र नेगी, जितेन्द्र कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी  मस्तू दास आदि उपस्थित थे।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे