देहरादून | IMA के गोल्फ कोर्स में लगाए गए क्लच वायर में फंसा गुलदार, तड़प-तड़प कर हुई मौत

  1. Home
  2. Dehradun

 देहरादून | IMA के गोल्फ कोर्स में लगाए गए क्लच वायर में फंसा गुलदार, तड़प-तड़प कर हुई मौत

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट)बुधवार सुबह आईएमए के गोल्फ कोर्स में लगाए गए क्लच वायर में एक गुलदार फंस गया। इसे बचाने की कोशिश की गई तो क्लच वायर उसके पेट में घुस गई। सूचना पर प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इन्होंने जैसे तैसे क्लच वायर बाहर निकाली।


 देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट)बुधवार सुबह आईएमए के गोल्फ  कोर्स में लगाए गए क्लच वायर में  एक गुलदार फंस गया। इसे बचाने की कोशिश की गई तो क्लच वायर उसके पेट में घुस गई। सूचना पर प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इन्होंने जैसे तैसे क्लच वायर बाहर निकाली।  घायल गुलदार को जैसे-तैसे ट्रैंक्यूलाइज कर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्टअटैक आया है। इसकी बिसरा रिपोर्ट जांच के लिए बरेली लैब में भेज दी है। साथ ही मामले में जांच भी बैठा दी है। डीएफओ ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में आईएमए के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। बृहस्पतिवार को वन विभाग की टीम जांच के लिए मौके पर जाएगी। तीन साल पहले भी आईएमए में लगाए गए क्लच वायर में फंसकर एक गुलदार की मौत हो गई थी। उस समय आईएमए अधिकारियों ने कहा था कि कैडेट्स की ट्रेनिंग के लिए क्लच वायर लगाई थी।

इस बार फिर वन विभाग ने मौके से क्लच वायर बरामद की है। बार-बार एक ही तरह से घटनाएं होने से आईएमए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। गुलदार की मौत के मामले में जांच की जा रही है। क्लच वायर में फंसना गंभीर चिंता का विषय है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आईएमए के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे