देहरादून-मसूरी का संपर्क कटा, भूस्खलन से बंद हुआ मार्ग

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून-मसूरी का संपर्क कटा, भूस्खलन से बंद हुआ मार्ग

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं भट्टा गांव के पास सड़क पर मलबा आने से मसूरी देहरादून मार्ग बंद हो गया। वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने राज्य में अगले 36 घंटे देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में कई


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं भट्टा गांव के पास सड़क पर मलबा आने से मसूरी देहरादून मार्ग बंद हो गया।

वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने राज्य में अगले 36 घंटे देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासनिक मशीनरी को स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह भी दी गई है।

 

गुजरे 36 घंटों के दरम्यान राज्य के गई इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने के चलते दिक्कतें बढ़ी हैं। हालांकि शहरों में कुछ हद तक सुकून रहा, लेकिन पर्वतीय जिलों में मौसम के तेवर डराते दिखे। उधर, भट्टा गांव के निकट भूस्खलन के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग गत रात से बंद हो गया। इस पर वाहन वाया झारिपानी से होकर देहरादून व मसूरी के लिए आ जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे