जानिए देहरादून के इस शख्स ने अचानक मिले रुपयों से भरे बैग का क्या किया

  1. Home
  2. Dehradun

जानिए देहरादून के इस शख्स ने अचानक मिले रुपयों से भरे बैग का क्या किया

ज्यादातर लोग अचानक धन प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहते हैं। बिना कुछ किए पैसों की बारिश हो जाए या कहीं से गड़ा हुआ खज़ाना मिल जाए तो कहना ही क्या। लेकिन देहरादून के पुनीत ढ़ींगरा ने अलग रास्ते पर चलते हुए एक मिसाल कायम की है। देहरादून के वसंत विहार के रहने वाले पुनीत ढींगरा अस्पताल


ज्यादातर लोग अचानक धन प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहते हैं। बिना कुछ किए पैसों की बारिश हो जाए या कहीं से गड़ा हुआ खज़ाना मिल जाए तो कहना ही क्या। लेकिन देहरादून के पुनीत ढ़ींगरा ने अलग रास्ते पर चलते हुए एक मिसाल कायम की है। देहरादून के वसंत विहार के रहने वाले पुनीत ढींगरा अस्पताल लावारिस हालत में मिले 32 हजार रूपए पुलिस को लौटाकर लोगों के लिए नज़ीर बन गए हैं।

दरअसल 21 अप्रैल को पुनीत ढ़ींगरा को महन्त इन्द्रेश अस्पताल में 32 हजार रूपये से भरा एक बैग मिला, जिसकी सूचना तुरंत उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के मोबाइल एप पर दी। आईजी संजय गुंज्याल के कार्यालय से पुनीत ढींगरा को फोन किया गया और आईजी संजय गुंज्याल ने उनके इस सराहनीय और इमानदारी की मिसाल देने की जमकर तारिफ की और उनको सम्मानित किया ।

खास बात ये है कि उत्तराखंड पुलिस के मोबाइल एप के इस्तेमाल से ये पैसे पुलिस तक पहुंचे। दरअसल हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने मोबाइल एप्प लॉन्च किया था, जिसमें हर तरह की सूचना पुलित तक पहुंचाने की सु‌विधा है. चोरी से लेकर किसी भी आपराध की सूचाना हो या फिर सत्यापन से लेकर खोया पाया की जानकारी पुलिस को देनी हो तो उत्तराखंड पुलिस के मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी सुविधा का रास्ता पुनीत ढींगरा ने भी अपनाया और पुलिस को 32 हजार की जनाकारी दी.

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे