उत्तराखंड में गुंडागर्दी से गिराई BJP ने सरकार : केजरीवाल

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में गुंडागर्दी से गिराई BJP ने सरकार : केजरीवाल

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के साथ ही दूसरे मुद्दों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में इतने भारी बहुमत के बाद सिर्फ 9 महीनों में लोगों ने भाजपा को दिल्ली में सिर्फ


उत्तराखंड में गुंडागर्दी से गिराई BJP ने सरकार : केजरीवाल

उत्तराखंड में गुंडागर्दी से गिराई BJP ने सरकार : केजरीवालउत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के साथ ही दूसरे मुद्दों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में इतने भारी बहुमत के बाद सिर्फ 9 महीनों में लोगों ने भाजपा को दिल्ली में सिर्फ 3 सीटों पर समेट दिया। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा क्या हुआ कि मोदी सरकार बनने के मात्र 9 महीने के अंदर दिल्ली और बिहार में बीजेपी का जनता ने ये हश्र किया ? केजरीवाल ने आगे कहा कि केजरीवाल ने कहा कि आज पूरे देश के सामने एक दिल्ली सरकार का प्रगतिशील मॉडल है और एक केंद्र की बीजेपी सरकार का गुंडागर्दी का मॉडल। उन्होंने कहा कि 16 मई को और 14 फरवरी को लोगों ने दो सरकारें चुनी, दोनों का माॅडल ऑफ गवरनेंस लोगों के सामने है। (पढ़ें-हरीश रावत को कोर्ट से बड़ी राहत, 31 मार्च को साबित करना होगा बहुमत) (पढ़ें-हरीश रावत ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- साबित करेंगे बहुमत)

गुंडागर्दी से गिराई उत्तराखंड सरकार

अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बाबा साहब के संविधान की हत्या करके अरुणाचल और उत्तराखंड में गुंडागर्दी कर सरकार गिराई गई।  केजरीवाल ने कहा कि दोनों की प्रदेश में कांग्रेस के विधायक टूटे।  पैसे की जो राजनीति पहले कांग्रेस करती थी वही अब भाजपा कर रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के 23 विधायकों को खरीदने की जिम्मेदारी उद्योगपतियों को दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अहंकार कांग्रेस में 5-6 साल में आया था, वो बीजेपी को दो साल में ही आ गया। (पढ़ें-31 मार्च को होगा दूध का दूध और पानी का पानी : अंबिका सोनी)

पाक जांच दल पर उठाए सवाल

केजरीवाल ने पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत आए पाकिस्तानी जांच दल को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे दफ्तर पर तो मोदी दी सीबीआई से जांच करवाते हैं पर पठानकोट हमले की जांच पाकिस्तान से करवा रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम सब जानते हैं सब हमलों के पीछे कौन था, किसने हमारे सैनिक मारे, दुखद है कि आज उसी पाकिस्तान को मोदी जी ने गले लगा लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे