जलस्तर बढ़ने से फंसे पर्यटक, मुश्किल से बची जान, कार और बाईक बही

  1. Home
  2. Dehradun

जलस्तर बढ़ने से फंसे पर्यटक, मुश्किल से बची जान, कार और बाईक बही

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार शाम को ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से शिवपुरी के पास दो पर्यटक बीच टापू पर फंस गए। जलस्तर लगातार बढ़ने से पर्यटक वाहन समेत बहने लगे। दरअसल बीती देर शाम दिल्ली के रहने वाले दो पर्यटक


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार शाम को ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से शिवपुरी के पास दो पर्यटक बीच टापू पर फंस गए। जलस्तर लगातार बढ़ने से पर्यटक वाहन समेत बहने लगे।

दरअसल बीती देर शाम दिल्ली के रहने वाले दो पर्यटक गंगा तट पर घूमने के लिए पहुंचे थे। अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ने से दोनों शिवपुरी में गंगा के बीच टापू में फंस गए। घबराए दोनों पर्यटकों की चिल्लाने की आवज सुनकर स्थानीय कैंप संचालकों की नजर उन पर पड़ गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जलपुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया।

करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद दोनों पर्यटकों को बाहर निकालने में सफलता मिली। हालांकि नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर वहां पार्क एक कार व दोपहिया बह गए।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे