सोनिया ने उत्तराखंड में विश्वास मत को बताया लोकतंत्र की जीत

  1. Home
  2. Country

सोनिया ने उत्तराखंड में विश्वास मत को बताया लोकतंत्र की जीत

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड में मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण को लोकतंत्र की जीत करार दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बुधवार को शक्ति परीक्षण के नतीजे का ऐलान किया जाएगा। सदन के भीतर शक्ति


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड में मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण को लोकतंत्र की जीत करार दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बुधवार को शक्ति परीक्षण के नतीजे का ऐलान किया जाएगा। सदन के भीतर शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। जाहिर है ये मोदी सरकार के लिए एक बड़ा झटका है, जिसने हरीश रावत के शक्ति परीक्षण से ऐऩ पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था।  (पढ़ें- BJP ने स्वीकार की अपनी हार, कहा-धनबल से जीती कांग्रेस)

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास प्रफुल्लित होने का कारण हो सकता है।’ बहरहाल, उन्होंने तुरंत यह भी कहा कि अंतिम निर्णय कल उच्चतम न्यायालय द्वारा घोषित होना है। (पढ़ें-BJP की बड़ी हार, हरीश रावत ने हासिल किया विश्वासमत !)

सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस का आकलन विधायकों के मौखिक उत्तर, सदन में जिस तरह वे बैठे थे और मीडिया की खबरों पर आधारित है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राजनीतिक प्रक्रिया ने अपना काम कर दिया है। अगर हम जीतते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि राजनीतिक दुस्साहस बहुत बड़ी गलती के बराबर है।’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे