लोकतंत्र की बची लाज, आ गया फिर से जनता राज: इंदिरा

  1. Home
  2. Dehradun

लोकतंत्र की बची लाज, आ गया फिर से जनता राज: इंदिरा

उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटने के बाद इस दौरान हरीश रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही कांग्रेस की दिग्गज इंदिरा हृद्येश ने उत्तराखंड की जनता को इसके लिए बधाई दी है। इंदिरा ने कहाकि आखिरकार 54 दिनों के इंतज़ार के बाद उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हट गया। उन्होंने कहा कि हमारे नाबालिग


उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटने के बाद इस दौरान हरीश रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही कांग्रेस की दिग्गज इंदिरा हृद्येश ने उत्तराखंड की जनता को इसके लिए बधाई दी है। इंदिरा ने कहाकि आखिरकार 54 दिनों के इंतज़ार के बाद उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हट गया। उन्होंने कहा कि हमारे नाबालिग प्रदेश को जो ज़ख्म लोकतंत्र विरोधी ताक़तों ने दिए थे उन पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मरहम लगा दिया है। (पढ़ें- कड़वी बातें भुलाकर, उत्तराखंड के विकास में हमारा साथ दे केंद्र : हरीश रावत)

इंदिरा ने कहा कि ये 54 दिन हमारे पूरे प्रदेश के लिए वनवास से कम नही रहे। विकास के पहिये पर ब्रेक लगाकर हमे कमज़ोर करने की कोशिश की गयी। हमारी तरक्की, हमारी लोकप्रियता से घबराकर कुछ फिरका परस्त ताक़तों ने अपनी नापाक हरकतों को यहां अंजाम दिया लेकिन जीत सत्य की हुई, हमारी जनता के विश्वास की हुई, हमारे साथियों के साथ और उनकी ईमानदारी की हुई। इंदिरा ने कहा कि मैं आप सभी को अब यकीन दिलाना चाहूंगी कि हम पुराने ज़ख्मों को भुलाकर आगे बढ़ेंगे और अपनी छोटी सी उम्र में इतनी पीड़ा झेल चुके अपने छोटे से प्रदेश को विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे। (पढ़ें-“उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के लिए BJP ने बांटे 700 करोड़”)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे