रोचक ख़बर | ‘नोटबंदी’ में दो हजार रुपए के लिए करा ली ‘नसबंदी’

  1. Home
  2. Viral News

रोचक ख़बर | ‘नोटबंदी’ में दो हजार रुपए के लिए करा ली ‘नसबंदी’

नोटबंदी के बीच अजीबो गरीब किस्सों की कड़ी में अब अलीगढ़ का नाम भी शामिल हो गया है। यहां पर पैसों की तंगी से जूझ रहे एक मजदूर ने दो हजार रुपए के लिए अपनी नसबंदी करा ली। दरअसल सरकार पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को दो हजार रुपए देती है। इसी पैसे को पाने के


नोटबंदी के बीच अजीबो गरीब किस्सों की कड़ी में अब अलीगढ़ का नाम भी शामिल हो गया है। यहां पर पैसों की तंगी से जूझ रहे एक मजदूर ने दो हजार रुपए के लिए अपनी नसबंदी करा ली।

दरअसल सरकार पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को दो हजार रुपए देती है। इसी पैसे को पाने के लिए अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव नहरौला निवासी पूरन शर्मा ने अपनी नसबंदी कराने का फैसला लिया। हुआ यूं कि मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले पूरन को नोटबंदी के बाद से कई दिनों से काम नहीं मिल रहा था, ऐसे में पूरन के सामने रोजी –रोटी का संकट खड़ा हो गया।

पत्नी के साथ ही दो बेटे और एक बेटी के पिता पूरन ने पहले तो अपनी मूक –बधिर पत्नी की नसबंदी कराने की सोची। पूरन अपनी पत्नी को नसबंदी कराने के लिए पहुंचा को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उसकी पत्नी के ना बोल पाने और ना सुन पाने की वजह से कोई जोखिम ना लेते हुए नसबंदी से इंकार कर दिया।

पूरन को पैसों की तंगी तो थी ही, सो उनसने अपनी नसबंदी कराने का फैसला लिया, जिसके बदले में उसे दो हजार रुपए मिले।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे