प्रदेश में बनने वाले इन तीन संग्रहालयों की डीपीआर तैयार करने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

प्रदेश में बनने वाले इन तीन संग्रहालयों की डीपीआर तैयार करने के निर्देश

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रविवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्रदेश में तीन संग्रहालय के निर्माण को लेकर हुई सैद्धान्तिक सहमति के अनुपालन में सचिव संस्कृति दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में सचिवालय में सम्बंधित विभागों की बैठक हुई। उन्होंने 11 करोड़ की लागत से निर्मित होने


प्रदेश में बनने वाले इन तीन संग्रहालयों की डीपीआर तैयार करने के निर्देश

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रविवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्रदेश में तीन संग्रहालय के निर्माण को लेकर हुई सैद्धान्तिक सहमति के अनुपालन में सचिव संस्कृति दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में सचिवालय में सम्बंधित विभागों की बैठक हुई।

उन्होंने 11 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली संग्रहालय, टिहरी में भागीरथी नदी के निकट 20 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले गंगा संग्रहालय की डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में बनने वाले इन तीन संग्रहालयों की डीपीआर तैयार करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए भारत सरकार के कन्सलटेन्ट की सहायता ली जाए। उन्होंने गंगा वर्चुवल रियलटी संग्रहालय, टिहरी में लाईट एंड सांउड शो प्रोजेक्ट का भी गंगा संग्रहालय में प्रावधान के निर्देश दिए।

सचिव संस्कृति ने लगभग 20 करोड़ की लागत से उदयशंकर अकादमी अल्मोड़ा में बनने वाले संग्रहालय हेतु डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश निदेशक संस्कृति श्रीमती बीना भट्ट को दिए। इस संग्रहालय में महान विभूतियों यथा स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी आदि के उत्तराखण्ड भ्रमण एवं प्रवास के संस्मरणों को संकलित कर स्थापित किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे