बदल गई व्यवस्था, अब इस तरह ही हो पाएंगे भगवान बदरीनाथ के दर्शन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

बदल गई व्यवस्था, अब इस तरह ही हो पाएंगे भगवान बदरीनाथ के दर्शन

बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के चारों धामों में से एक भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए इस बार धाम में टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। टोकन सिस्टम लागू होने के बाद श्रद्धालुओँ को भदवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए घंटे धूप में खड़े नहीं होना पड़ेगा। खास बात ये है कि ये टोकन सिस्टम निशुल्क


बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के चारों धामों में से एक भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए इस बार धाम में टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। टोकन सिस्टम लागू होने के बाद श्रद्धालुओँ को भदवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए घंटे धूप में खड़े नहीं होना पड़ेगा।

खास बात ये है कि ये टोकन सिस्टम निशुल्क रहेगा। टोकन वितरण के लिए दो सेंटरों पर आठ काउंटर लगाए जाएंगे। टोकन पर मंदिर दर्शन का समय लिखा होगा। यदि यात्री का दर्शन समय दोपहर 12 बजे है तो वह एक बजे तक दर्शन के लिए आ सकता है। टोकन एक दिन पहले से मिलने शुरू हो जाएंगे।

गौरतलब है कि ट्रायल के तौर पर यह व्यवस्था 2012 में शुरू की गई थी, लेकिन इसके बाद आपदा के कारण लागू नहीं हो पाई। यह व्यवस्था इस वर्ष से फिर शुरू की जा रही है। इस साल बदरीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को खुलने वाले हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे