हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए करना पड़ेगा 15 दिन का इंतज़ार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए करना पड़ेगा 15 दिन का इंतज़ार

हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा स्नान लिए श्रद्धालुओं को 15 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि गंगा के जल को हर साल दशहरे के दिन सालाना साफ-सफाई के लिए रोक दिया जाता है। जिसके तहत मंगलवार की रात से गंगा के जल का प्रवाह 15 दिनों के लिए रोक दिया गया


हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा स्नान लिए श्रद्धालुओं को 15 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि गंगा के जल को हर साल दशहरे के दिन सालाना साफ-सफाई के लिए रोक दिया जाता है। जिसके तहत मंगलवार की रात से गंगा के जल का प्रवाह 15 दिनों के लिए रोक दिया गया है।

इस दौरान कानपुर तक गंगा की सफाई की जायेगी। साथ ही पिछले दिनों बाढ़ से भी गंगा कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। गंगा बंदी के दौरान इसकी भी मरम्मत की जाएगी। वहीं सिंचाई विभाग उप्र. कोशिश कर रहा है कि हर की पौड़ी पर कम से कम दो फुट पानी छोड़ दिया जाये, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो।

गंगा बंद होने से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही व्यापारियों में त्यौहारों के सीजन में गंगा को बंद किये जाने पर रोष है। व्यापारियों ने त्यौहारों में गंगा बंद करने का विरोध भी किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे