जमातियों को अल्टीमेटम, DGP बोले- 5 बजे बाद दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस

  1. Home
  2. Country

जमातियों को अल्टीमेटम, DGP बोले- 5 बजे बाद दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस

शिमला (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। देश में अबतक कुल 3374 मामले सामने आ चुके है जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे देश में इस वक्त दिल्ली में हुई जमात में शामिल हुए लोगों की खोजबीन जारी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने दिल्ली


जमातियों को अल्टीमेटम, DGP बोले- 5 बजे बाद दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस

शिमला (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। देश में अबतक कुल 3374 मामले सामने आ चुके है जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे देश में इस वक्त दिल्ली में हुई जमात में शामिल हुए लोगों की खोजबीन जारी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने दिल्ली स्थित तब्लीगी जमात में शामिल होने, बीमारी या विदेश दौरे की जानकारी छिपाने वालों को हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीताराम मरडी ने अल्टीमेटम दे दिया है।

डीजीपी सीताराम मरडी ने  कहा है कि इन लोगों को आज शाम पांच बजे तक हर हाल में अपनी जानकारी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को देनी होगी नही तो उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होगा। डीजीपी ने एक वीडियो बयान जारी कर यह चेतावनी वाला अल्टीमेटम जारी किया है।

दरअसल, हिमाचल में ही अब तक तब्लीग से जुड़े छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से किसी ने भी पुलिस या प्रशासन से संपर्क नहीं किया था और पुलिस ने ही इन्हें ढूंढ निकाला। इनमें बीमारी के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके सैंपल लिए थे।

पुलिस अब तक जानकारी छिपाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट की धाराओं में 85 लोगों के खिलाफ 17 मामले भी दर्ज कर चुकी है। लेकिन अभी भी लोग खुद सामने आकर जानकारी नहीं दे रहे हैं। लोगों की इसी बड़ी लापरवाही के बाद डीजीपी ने कहा है कि शाम पांच बजे के बाद पुलिस ने जिसे भी ढूंढ निकाला और वह कोरोना संक्रमित मिला तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है कि वह खुद अपनी जानकारी दें। नही तो उन पर आपदा प्रबंधन एक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 307 व 302 के तहत भी मामले दर्ज किए जाएंगे।

जहां हुआ था स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव, अब वहां मिले कोरोना के 10 पॉजिटिव केस

उत्तराखंड के इस गांव को किया गया सील, पॉजिटिव पाया गया जमात से आया शख्स

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे