महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी उज्जवला योजना: प्रधान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी उज्जवला योजना: प्रधान

बीपीएल परिवारों को रियायती एलपीजी गैस सुविधा से जोड़ने की उज्ज्वला योजना के तहत गुरुवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने श्रीनगर-गढ़वाल में महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए। मील का पत्थर साबित होगी योजना | केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को नारी शक्ति या मातृशक्ति राज्य कहना अतिशयोक्ति नहीं


बीपीएल परिवारों को रियायती एलपीजी गैस सुविधा से जोड़ने की उज्ज्वला योजना के तहत गुरुवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने श्रीनगर-गढ़वाल में महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए।

मील का पत्थर साबित होगी योजना | केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को नारी शक्ति या मातृशक्ति राज्य कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा। अधिकांश ग्रामीण दुर्गम इलाक़े के गावों में महिलाएं परिवारों की धुरी है। दुनिया भर में पर्यावरण बचाने के लिये प्रसिध्द ‘चिपको आंदोलन’ की सूत्रधार यहीं के चमोली जिले की एक ग्रामीण महिला गौरा देवी ही थीं। चिपको आंदोलन की धरती उत्तराखंड में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी

कम होगा प्रदूषण | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से माताओं बहनो को लकड़ी व उपलों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा साथ ही धुंए से होने वाली बीमारियों से भी निजात मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाले गैस कनेक्शन से न सिर्फ घरेलू बल्कि पर्यावरण का भी प्रदूषण कम होगा

खुलेंगे नए वितरण केंद्र | इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उत्तराखंड में 220 नए गैस वितरण केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की। गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य में गैस वितरण केन्द्रों की संख्या 241 है।

स्थापित होंगे छोटे बॉटलिंग प्लांट | इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में छोटे बाटलिंग प्लांट स्थापित करने पर भी केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। ये प्लांट पर्वतीय जिलो में ही स्थापित किये जाएंगे।

कांग्रेस पर साधा निशाना | धर्मेन्द्र प्रधान ने  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की तो कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीबों के नाम पर अब तक राजनीति ही की गई। अब जाकर गरीबो के हितों के लिए काम  हो रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे