काम की बात- अपने फोन में Save कर लें ये नंबर, एक कॉल पर मिलेगी हर मदद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

काम की बात- अपने फोन में Save कर लें ये नंबर, एक कॉल पर मिलेगी हर मदद

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में यदि आपके साथ या आसपास कोई भी आपराधिक घटना हो, तबीयत खराब या फिर आग की घटना हो या अन्य कोई उत्तराखंड पुलिस से संबंधित जरूरत हो तो आप अब सीधा 112 नंबर डायल कर सकते हैं। इसके तहत एक ही ही नंबर से इन सभी की सुविधाएं आपको


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में यदि आपके साथ या आसपास कोई भी आपराधिक घटना हो, तबीयत खराब या फिर आग की घटना हो या अन्य कोई उत्तराखंड पुलिस से संबंधित जरूरत हो तो आप अब सीधा 112 नंबर डायल कर सकते हैं।

इसके तहत एक ही ही नंबर से इन सभी की सुविधाएं आपको उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पूरी योजना डीजीपी अनिल के रतूड़ी की निगरानी में रहेगी। लोगों को जरुरत के वक्त जल्द मदद मिले ये इस सेवा का मुख्य मकसद है।

इस योजना के तहत 112 नंबर से पुलिस कंट्रोल नंबर 100, अग्निशमन नंबर 101, स्वास्थ्य सेवाएं 108, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 1090 को जोड़ा गया है। एक ही नंबर से इन सब नंबरों की सुविधा कॉलर को दी जाएगी। देहरादून में इसका मुख्य ऑफिस बनाया गया है। हरिद्वार में इसका एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। देहरादून से सीधा कॉल हरिद्वार पहुंचेगी। जिसके बाद कॉल को संबंधित नंबरों में फारवर्ड किया जाएगा। मौके पर तत्काल राहत सेवाएं दी जाएगी। इस योजना को लागू करने से शिकायतकर्ता को अलग अलग नंबर पर फोन कर मदद नहीं मांगनी पड़ेगी और सभी का समय बचेगा। लोगों को तत्काल मदद मिल सकेगी।

देखिए वीडियो- कार चलाते हुए कर रहे थे Facebook LIVE, खाई में गिरी कार

हरिद्वार में इस योजना को ट्रायल पर शुरू किया गया है। इस योजना के तहत कोतवाली और थानों की गाड़ियों में स्टेट इमरजेंसी सपोट सिस्टम भी लगाया जाएगा। एआरओ हरिद्वार मुकेश ठाकुर का कहना है कि योजना को ट्रायल पर शुरू किया गया है। इस योजना से समय की बचत और पुलिसकर्मियों की निगरानी होगी।

आमतौर पर किसी भी तरह की घटना होने पर पुलिसकर्मी थाने क्षेत्र की सीमा को लेकर उलझते हैं और कार्रवाई नहीं करते हैं या फिर कोई बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। हरिद्वार में बुग्गावाला थाने को छोड़कर सभी कोतवाली और थानों की गाड़ियों में स्टेट इमरजेंसी सपोट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही गाड़ियों में जीपीआरएस भी लगाया गया। जीआरपीएस की जानकारी देहरादून में बैठे आईजी अमित सिंहा के पास रहेगी। इसकी निगरानी स्वयं पुलिस महानिदेशक करेंगे।

घटनास्थल के पास कोई भी पुलिस की गाड़ी हो वो ही मौके पर तत्काल पहुंच जाएगी। पुलिस महानिदेशक कोतवाली और थानों की गाड़ी पर निगाह रखेंगे।

नौकरी | पुलिस में निकली है भर्तिया, जल्द करें आवेदन, 16 सितंबर है आखिरी तारीख

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

इस खास मोटरसाइकिल से हुई लैस हुई उत्तराखंड पुलिस

चालान काटाने के बाद मुफ्त में हैलमेट भी दे रही है उत्तराखंड पुलिस

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे