धनै के साथ ही इन बसपा और कांग्रेस विधायकों को मिला वफादारी का इनाम

  1. Home
  2. Dehradun

धनै के साथ ही इन बसपा और कांग्रेस विधायकों को मिला वफादारी का इनाम

पीडीएफ कोटे से मंत्री दिनेश धनै को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्यसभा सीट की दावेदारी छोड़ने की एवज में उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम लि. का अध्यक्ष बनाया गया है। इस मलाईदार कुर्सी के लिए पहले से ही तमाम लोग लगे थे, लेकिन आखिरकार राज्यसभा सीट की दावेदारी छोड़ने के बदले धनै के हाथ ये


धनै के साथ ही इन बसपा और कांग्रेस विधायकों को मिला वफादारी का इनाम

धनै के साथ ही इन बसपा और कांग्रेस विधायकों को मिला वफादारी का इनामपीडीएफ कोटे से मंत्री दिनेश धनै को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्यसभा सीट की दावेदारी छोड़ने की एवज में उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम लि. का अध्यक्ष बनाया गया है। इस मलाईदार कुर्सी के लिए पहले से ही तमाम लोग लगे थे, लेकिन आखिरकार राज्यसभा सीट की दावेदारी छोड़ने के बदले धनै के हाथ ये कुर्सी लगी है।

बसपा विधायकों को लाल बत्ती | वहीं विश्वास मत में कांग्रेस का साथ देने पर हरीश रावत ने बसपा विधायकों को भी लाल बत्ती से नवाजा गया है। बसपा विधायक हरिदास को अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड एवं अध्यक्ष, हरिद्वार/ रुड़की विकास प्राधिकरण और सरबत करीम अंसारी को अध्यक्ष उत्तराखंड आवास विकास परिषद तथा आवास निधि एवं अध्यक्ष गन्ना एवं चीनी विकास बोर्ड का दायित्व दिया गया है।

इन विधायकों को वफादारी का इनाम | साथ ही मुश्किल वक्त में हरीश रावत के साथ मजबूती से खड़े रहने वाले कुछ विधायकों को भी इसका ईनाम मिला है।  मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह के मुताबिक उपाध्यक्ष विधानसभा अनुसूया प्रसाद मैखुरी को अध्यक्ष गैरसैंण विकास परिषद और कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै को निदेशक एवं अध्यक्ष, गढ़वाल मंडल विकास निगम लि. देहरादून का दायित्व दिया गया है। इसके साथ ही सदस्य विधानसभा नवप्रभात को अध्यक्ष राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास परिषद, गणेश गोदियाल को अध्यक्ष बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, मयूख महर को उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग और अध्यक्ष सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम अनुश्रवण परिषद, राजेंद्र सिंह भंडारी को उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति व अध्यक्ष, राज्य स्तरीय जिला योजना अनुश्रवण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा आपदा पुनर्निर्माण एवं अनुश्रवण समिति का दायित्व दिया गया है।

इसी क्रम में विधानसभा सदस्य नारायण राम आर्य को उत्तराखंड समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति एवं एससीएसपी तथा टीएसपी अधिनियम अनुपालन व अनुश्रवण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। सुंदरलाल मंद्रवाल को सलाहकार, समाज कल्याण (मा.मुख्यमंत्री) एवं सलाहकार समाज कल्याण व राज्य संपत्ति विभाग एवं ममता राकेश को अध्यक्ष राज्य महिला सशक्तीकरण परिषद का दायित्व दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे