क्रिकेट जगत में ऊचांई छूने को दिनेश कार्तिक को करना पड़ा था यह !

  1. Home
  2. Sports

क्रिकेट जगत में ऊचांई छूने को दिनेश कार्तिक को करना पड़ा था यह !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में हुए फाइनल में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को मैच जीताने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रातों रात सबकी नजरों में हीरो बन गए है। भारत के निडास ट्रॉफी जीतने के साथ ही हर जगह बस एक ही नाम सुनाई पड़ रहा है और वह दिनेश कार्तिक।


क्रिकेट जगत में ऊचांई छूने को दिनेश कार्तिक को करना पड़ा था यह !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में हुए फाइनल में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को मैच जीताने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रातों रात सबकी नजरों में हीरो बन गए है। भारत के निडास ट्रॉफी जीतने के साथ ही हर जगह बस एक ही नाम सुनाई पड़ रहा है और वह दिनेश कार्तिक। भारत के खिताब जीतने से ज्यादा जिसकी बात की जा रही है वह है दिनेश कार्तिक का ‘जीत का छक्का’। लेकिन दिनेश कार्तिक को इस मुकाम को हासिल करने के लिए 14 सालों का इंतजार करना पड़ा है।

इन 14 सालों के इंतजार में दिनेश कार्तिक को संवारने का श्रेय मुंबई के क्रिकेटर अभिषेक नायर को जाता है। दिनेश कार्तिक से उम्र में केवल 2 साल बड़े अभिषेक नायर ही वह शख्स हैं, जिन्हें कार्तिक अपनी इस कामयाबी का श्रेय दे रहे हैं।

2016 के आईपीएल  सेशन से पहले दिनेश कार्तिक को मुंबई में अभिषेक नायर के पास आए। मुंबई पहुंचकर दिनेश कार्तिक जिस कमरे में पहुंचे थे वह बेहद छोटा था। वह कब शुरू होता और कब खत्म हो जाता इसका अंदाजा लगाना ही मुश्किल था। मुंबई के उपनगर में बना यह कमरा वास्तव में नायर के घर का ही एक हिस्सा था। इस घर में शॉवर कभी कभी ही काम करता। बाल्टी और मग टूटे हुए थे। घर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी भी कार्तिक की ही थी।

क्रिकेट जगत में ऊचांई छूने को दिनेश कार्तिक को करना पड़ा था यह !

चेन्नई के पॉश एरिया में एक भव्य से बंगले में रहने वाले दिनेश कार्तिक के लिए यह रूम किसी टार्चर रूम से कम नहीं था। कार्तिक अच्छा जीवन जीने के आदी थे। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, नायर का कहना है कि जब कार्तिक मेरे पास आया तो मैं उसे एक ऐसे जोन में ले जाना चाहता था जहां वह पहले कभी ना रहा हो, लेकिन प्रतिभाएं यूं ही नहीं बनतीं। एक बार तो कार्तिक ने नायर से किसी होटल में रहने के लिए भी कहा, लेकिन नायर इसके लिए तैयार नहीं हुए।

दिनेश कार्तिक के करियर का यह एक ऐसा मोड़ था, जब उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कोई संभावनाएं दिखाई नहीं दे रही थी। घरेलू क्रिकेट मे उनका प्रदर्शन खराब हो रहा था और आईपीएल में उनके दाम गिर रहे थे। कभी 9 रुपए करोड़ में बिकने वाले दिनेश कार्तिक को गुजरात लॉयन्स ने 2 करोड़ में खरीदा था। यही वह पल थो जब कार्तिक को लगा कि यदि वे इस बार भी असफल हुए तो उनका करियर खत्म हो जाएगा।

हालांकि, नायर और कार्तिक दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। दोनों की उम्र में भी केवल दो ही साल का अंतर है, लेकिन 2015 की शुरुआत में दोनों के बीच गुरु शिष्य का एक नया रिश्ता बना। कार्तिक ने उनसे मदद के लिए कहा और नायर ने उन्हें सही दिशा दिखाई। तब से लेकर अब तक कार्तिक धीमी गति से ही सही, लेकिन आगे बढ़ रहे हैं और उनके इस आगे बढ़ने में नायर के उस छोटे से घर का भी हाथ है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे