200 करोड़ का तलाक, 26 साल बाद पत्नी से अलग हुए मोदी…

  1. Home
  2. Country

200 करोड़ का तलाक, 26 साल बाद पत्नी से अलग हुए मोदी…

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन राजीव मोदी का पत्नी मोनिका से मंगलवार को तलाक हो गया है। अहमदाबाद की फैमिली कोर्ट ने उनका तलाक 200 करोड़ रुपये का करवाया है। बता दें कि राजीव मोदी और पत्नी के मोनिका मोदी 18 जनवरी, 1992 के दिन शादी हुई


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन राजीव मोदी का पत्नी मोनिका से मंगलवार को तलाक हो गया है।

अहमदाबाद की फैमिली कोर्ट ने उनका तलाक 200 करोड़ रुपये का करवाया है। बता दें कि राजीव मोदी और पत्नी के मोनिका मोदी 18 जनवरी, 1992 के दिन शादी हुई थी। उनकी शादी को 26 साल पूरे हो चुके थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से राजीव और मोनिका के बीच मनमुटाव चल रहा था। यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, जिसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव की बात उजागर हुई। उनका एक 17 साल का बेटा भी है, जो राजीव मोदी के साथ ही रहेगा। राजीव मोदी गुजारा भत्ता के तौर पर मोनिका को 200 करोड़ रुपये देंगे।

उन्होंने ये पैसे तलाक की अर्जी के साथ ही एस्क्रो एजेंट के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। अब तलाक की सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोनों वकीलों की उपस्थिति में राजीव मोदी ने शहर की अंबावाडी की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में एस्क्रो अकाउंट खुलावाकर रुपये जमा करवाए। इसके बाद राजीव के कंपनी समूह और संपत्ति में मोनिका की कोई भी हिस्सेदारी नहीं रह जाएगी।

इससे पहले वकील सुधीर नानावटी ने बताया था कि तलाक की अर्जी में दोनों ने एक-दूसरे पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया। अर्जी में लिखा गया है कि’अब हमें साथ रहना पसंद नहीं है, इसलिए हम तलाक चाहते हैं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

उत्तराखंड के इस IAS दंपत्ति ने कायम की मिसाल, आंगनबाड़ी केंद्र में कराया अपने बेटे का दाखिला

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे