सेना के जवानों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, मिलेगा ये फायदा

  1. Home
  2. Country

सेना के जवानों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, मिलेगा ये फायदा

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर सेना के जवानों को तोहफा दिया है। सैन्य और अर्धसैन्यकर्मी 19 अक्टूबर यानी दीवाली के दिन से सैटेलाइट फोन से एक रुपये प्रति मिनट की दर से अपने घरवालों से बात कर सकेंगे। टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि जवान दीवाली के


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर सेना के जवानों को तोहफा दिया है। सैन्य और अर्धसैन्यकर्मी 19 अक्टूबर यानी दीवाली के दिन से सैटेलाइट फोन से एक रुपये प्रति मिनट की दर से अपने घरवालों से बात कर सकेंगे।

टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि जवान दीवाली के दिन से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जवानों को यह दीवाली गिफ्ट है, अब वे लंबे समय तक अपनों से बात कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी सेवाओं के अब तक फिलहाल 5 रुपये प्रति मिनट लगते थे। हालांकि कुछ जगह एक रुपये में भी यह सेवा उपलब्ध है। टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट फोन पर अब तक सैनिकों को मासिक तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।

इसके अलावा कॉल चार्ज के तौर पर उन्हें 5 रुपये प्रति मिनट देना पड़ता था। सरकार ने अब कॉल रेट को 5 रुपये प्रति मिनट से घटाकर 1 रुपये प्रति मिनट कर दिया है, अब 500 रुपये का मासिक चार्ज पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे