हरिद्वार | डीएम दीपक रावत का अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर छापा, क्लीनिक सील

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार | डीएम दीपक रावत का अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर छापा, क्लीनिक सील

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मिल रही शिकायत पर देर शाम जिला अधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार और ज्वालापुर क्षेत्र के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों और निजी अस्पतालों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इसके साथ ही उन्होंने ज्वालापुर क्षेत्र में एक बीएएमएस डॉक्टर के क्लीनिक को भी अनियमितता


हरिद्वार | डीएम दीपक रावत का अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर छापा, क्लीनिक सील

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मिल रही शिकायत पर देर शाम जिला अधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार और ज्वालापुर क्षेत्र के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों और निजी अस्पतालों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इसके साथ ही उन्होंने ज्वालापुर क्षेत्र में एक बीएएमएस डॉक्टर के क्लीनिक को भी अनियमितता पाए जाने पर सील कर दिया।

डीएम दीपक रावत ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की गई है जिसमें एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया है जबकि एक कथित डॉक्टर के क्लीनिक को भी सील करने के साथ दो अन्य अस्पतालों में कागजों की जांच की गई है जिसमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं।

डीएम ने कहा कि एक नर्सिंग होम में दवाओं को खोल कर बेचा जा रहा है, जो कानूनन अपराध है। इसके साथ ही यहां पर कई अनियमितताएं भी पाई गई हैं जिसकी जांच की जा रही है इसी के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी। डीएम रावत ने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटर और क्लीनिक अपने दस्तावेज सही रखें।

हरिद्वार | डीएम दीपक रावत का अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों पर छापा, क्लीनिक सील

वहीं डीएम की कार्रवाई पर आईएमए हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. जसप्रीत सिंह का कहना है कि बेवजह इस कार्रवाई द्वारा परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीएम ने जिस तरह कार्यवाही की वह शोर से ज्यादा कुछ नहीं है। छापेमारी से अच्छा होता कि दो तीन लोगों को भेजकर दस्तावेज की जांच करा ली जाती, यह बिल्कुल ही गलत है ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे