नैनीताल | 9 किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे थे जिलाधिकारी, लौटते ही किया ग्रामीणों की समस्या का समाधान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नैनीताल | 9 किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे थे जिलाधिकारी, लौटते ही किया ग्रामीणों की समस्या का समाधान

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नंवबर माह जिलाधिकारी संविन बंसल ने भीमताल ब्लाॅक के दूरस्थ क्षेत्र 09 किलोमीटर पैदल चलकर छोटा कैलाश होते हुये उडुवा गांव में जनता दरवार लगाकर जनसमस्याओं सुनी क्षेत्रवसियों द्वारा जनसमस्याओं से अवगत कराते हुये, कहा की उन्हे आधार कार्ड बनवाने हेतु उन्हे हल्द्वानी जाना पड़ता है। जिससे उनको आर्थिक नुकसान के साथ


नैनीताल | 9 किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे थे जिलाधिकारी, लौटते ही किया ग्रामीणों की समस्या का समाधान

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  नंवबर माह जिलाधिकारी संविन बंसल ने भीमताल ब्लाॅक के दूरस्थ क्षेत्र 09 किलोमीटर पैदल चलकर छोटा कैलाश होते हुये उडुवा गांव में जनता दरवार लगाकर जनसमस्याओं सुनी क्षेत्रवसियों द्वारा जनसमस्याओं से अवगत कराते हुये, कहा की उन्हे आधार कार्ड बनवाने हेतु उन्हे हल्द्वानी जाना पड़ता है। जिससे उनको आर्थिक नुकसान के साथ ही उनका पूरा दिन बरबाद हो जाता है। उन्होने आधार केन्द्र खोलने की मांग रखी।

नैनीताल | 9 किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे थे जिलाधिकारी, लौटते ही किया ग्रामीणों की समस्या का समाधान

जिलाधिकारी बसंल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये हैडाखान स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आधार केन्द्र खोलने के साथ ही आधार पंजीकरण किट (लेपटाॅप, प्रिंटर,आइरिस मशीन,फिंगर प्रिंटर डिवाइस आदि)  हैडाखान आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपल्ब्ध करा दी। जिससे अब उडुवा क्षेत्रवासियों के आधार कार्ड हैडाखान में ही बनगे। क्षेत्रवासियों को अब आधार कार्ड बनाने के लिए अब हल्द्वानी के नहीं आने पडेगा। क्षेत्रवासियों ने इस के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे