वीडियो | DM का ARTO दफ्तर में छापा, बाबू की कुर्सी पर बैठा मिला दलाल !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

वीडियो | DM का ARTO दफ्तर में छापा, बाबू की कुर्सी पर बैठा मिला दलाल !

हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने सोमवार को एआरटीओ कार्यालय हरिद्वार में छापा मारा तो वहां के हालात देख दंग रहे गए। यहां बाबू की कुर्सी पर बैठककर उसका प्राइवेट ड्राइवर फार्म बांट रहा था। डीएम ने मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। जानकारी के अनुसार हरिद्वार निवासी अनिल


हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने सोमवार को एआरटीओ कार्यालय हरिद्वार में छापा मारा तो वहां के हालात देख दंग रहे गए। यहां बाबू की कुर्सी पर बैठककर उसका प्राइवेट ड्राइवर फार्म बांट रहा था। डीएम ने मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार निवासी अनिल अपने स्कूटर का पंजीकरण कराने एआरटीओ दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने काउंटर पर फार्म 20 मांगा तो फार्म होने से इनकार कर दिया। जबकि वही फार्म बाहर दलाल के पास 20 रुपये में बिक रहा था।

अनिल ने डीएम को फोन कर इसकी शिकायत की। डीएम अपने दफ्तर से पांच मिनट के भीतर एआरटीओ दफ्तर पहुंच गए। जैसे ही वह दफ्तर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि फार्म काउंटर पर एक युवक बैठा था। पूछताछ की तो पता चला कि वह बाबू मोहन लाल का पर्सनल ड्राइवर है, इसपर डीएम आग बबूला हो गए।’

 

उन्होंने एआरटीओ के बारे में पूछा तो वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्होंने फोन पर बात कर कहा कि कुर्सी पर बैठे युवक के खिलाफ एफआरआई दर्ज की जाए। साथ ही संबंधित बाबू के खिलाफ अनुशासत्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने परिसर से दलालों को खदेड़ने के निर्देश दिए। साथ ही एआरटीओ प्रशासन के दफ्तर में मौजूद नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे