WhatsApp पर आए इन मैसेज पर गलती से भी न करें क्लिक, बैंक डीटेल हो रही है चोरी

  1. Home
  2. Country

WhatsApp पर आए इन मैसेज पर गलती से भी न करें क्लिक, बैंक डीटेल हो रही है चोरी

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) वॉट्सऐप बहुत तेज़ी से फेक मैसेज, फिशिंग अटैक और स्पैम मैसेज का ज़रिया बनता जा रहा है। वॉट्सऐप पर हाल ही में लोगों को WhatsApp Gold का फेक मैसेज आ रहा है, जिससे यूज़र्स की पर्सनल डीटेल चोरी हो रही हैं। आए दिन कई ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिससे उनकी निजी


 नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) वॉट्सऐप बहुत तेज़ी से फेक मैसेज, फिशिंग अटैक और स्पैम मैसेज का ज़रिया बनता जा रहा है। वॉट्सऐप पर हाल ही में लोगों को WhatsApp Gold का फेक मैसेज आ रहा है, जिससे यूज़र्स की पर्सनल डीटेल चोरी हो रही हैं। आए दिन कई ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिससे उनकी निजी जानकारी के साथ बैंकिग डिटेल भी खतरे में है। इन 9 WhatsApp messages पर आप भूलकर भी क्लिक ना करें…

हाल ही में यूज़र्स को ‘गोल्ड’ इंस्टॉल करने का मैसेज आ रहा है। इस मैसेज में एक लिंक मौजूद है, जिसे खोलने पर आपके फोन में वायरस आ जाता है। ये एक फर्जी मैसेज है जिसमें लिखा होता है कि अगर आप इसे डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टाल करते हैं तो आप एक बार में लगभग 100 लोगों के पास फोटो भेज सकते हैं और भेजे हुए मेसेज को कभी भी डिलीट कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक ये एक स्पैम मैसेज है जिसे खोलने पर यूज़र्स की निजी जानकारियां भी लीक हो रही हैं। तो अगर आपको इस तरह का मैसेज मिल रहा है तो इसे डिलीट कर दें।वॉट्सऐप पर फ्री एडिडास शूज़ जीतने का एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें यूज़र्स को एक लिंक पर क्लिक करके Adidas के एक ऐसे कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने को कहा जा रहा है, जिसमें कंपनी के 3,000 फ्री शूज़ बांटने की बात कही गई है। मैसेज में दावा किया जा रहा है का ये कॉन्टेस्ट Adidas अपनी 93वीं सालगिराह पर दे रही है।

वॉट्सऐप पर फैशन ब्रांड Zara के फ्री वाउचर का स्पैमतेजी से फैल रहा है। मैसेज में यूज़र्स से उनकी पर्सनल डीटेल और कॉन्टैक्ट मांगा जा रहा है।पिज़्ज़ा हट के नाम से एक ऐसा स्पैम मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यूज़र्स को फ्री में लार्ज pizza देने का दावा किया जा रहा है। जान लें कि WhatsApp फ्री मैसेंजिग सर्विस ऐप है और इसके लिए कंपनी कोई पैसा नहीं लेती है। मगर आजकल WhatsApp पर प्रीमियम सब्सक्रिपशन के लिए फेक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यूज़र्स से पैसे मांग कर पर्सनल डीटेल हैक किया जा रहा है।

वॉट्सऐप का कलर बदलने के लिए एक फेक फिशिंग मैसेज भेजा जा रहा है। बता दें कि WhatsApp के ऑफिशियल ऐप में कलर बदलने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है। अंजान सोर्स से भेजी गई फोटो, GIF या मल्टीमिडिया को डाउनलोड ना करें इससे आपका डेटा चोरी किया जा सकता है।

बियर के पॉपुलर ब्रांड के नाम से स्पैम मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिसमें फ्री बियर पाने के लिए यूज़र्स से एक फेक link पर क्लिक करने को कहा जा रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि, मार्टिनिली का वीडियो खोलने पर आपका फोन हैक हो जाएगा अगर आपको भी ऐसा मैसेज आया है तो उसे फौरन Delete कर दें, क्योंकि ये सिर्फ एक स्पैम है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे