बिना दवाइयों के ऐसे कंट्रोल करें ‘डायबिटीज, पूरी जानकारी यहां

  1. Home
  2. Dehradun

बिना दवाइयों के ऐसे कंट्रोल करें ‘डायबिटीज, पूरी जानकारी यहां

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आजकल अधिकतर लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं यह बीमारी इंसान के कमजोर मेटाबॉलिज्म के कारण होती है, जिसकी वजह से शरीर में सही मात्रा में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है। और डायबिटीज के शिकार हो जाते है। लोग डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए कई तरह की


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आजकल अधिकतर लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं यह बीमारी इंसान के कमजोर मेटाबॉलिज्म के कारण होती है, जिसकी वजह से शरीर में सही मात्रा में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है।  और डायबिटीज के शिकार हो जाते है।

लोग डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए कई तरह की दवाइयों का सहारा लेते हैं। लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनको अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाकर आप डायबिटीज को नेचुरल तरीके से कंट्रोल में रख सकेंगे, आइए जानें कैसे….

अधिकतर लोग जानते हैं कि तांबे के बर्तन सेहत को बेहतर बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। तांबे के बर्तन इस्तेमाल करने से कई अन्य बिमारियों के साथ डायबिटीज की बीमारी में भी फायदा पहुंचता है। रातभर तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें। अगली सुबह उस पानी को पीलें। इससे पानी में ताबें के गुण आ जाते हैं और ये पानी डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है।

बीमारी कोई भी हो, डाइट बीमारी को बढ़ाने या कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि हम जो भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। डायबिटीज के मरीजों को ऐसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, जिसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है, क्योंकि शरीर में पहुंचने के बाद कार्बोहाइड्रेट ग्लूकोज में ब्रेक हो जाता है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर काफी बढ़ जाता है। इसलिए डायबिटीज के मरीज जितना हो सके कार्बोहाइड्रेट युक्त फूड का कम से कम सेवन करें।

इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जिसमें फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद हो। डायबिटीज के मरीज ताजा सब्जियों का अधिक सेवन करें। इससे ब्लड शुगर का स्तर नॉर्मल रहता है।  भरपूर मात्रा में पानी पीने से डायबिटीज कंट्रोल में रहती है। इसके अलावा सही मात्रा में पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और किडनी भी हेल्दी रहती हैं।

तनाव किसी भी तरह का हो ये सेहत को नुकसान ही पहुंचाता है। आप अगर डायबिटीज के मरीज हैं तो तनाव लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जब व्यक्ति को तनाव होता है तो शरीर में स्ट्रेस हार्मोन ग्लू गन और कोर्टिसोल बनने लगते हैं, जो ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ा देते हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना कि तनाव कम करने के लिए एक्सरसाइज या योग करना सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। ऐसा करना से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और ब्लड शुगर का स्तर भी नेचुरली कम हो जाता है।

अच्छी सेहत के लिए कम से कम 8 घंटे की नींद बेहद जरूरी है। अच्छी  नींद लेने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। अगर आप ठीक तरह से सो नहीं पाते हैं तो इससे आपके ब्लड शुगर पर असर पड़ सकता है और आप मोटापे की ग्रस्त में आ सकते हैं। इसलिए डायबिटीज को नेचुरली कंट्रोल करने और वजन पर नियंत्रण रखने के लिए अच्छी तरह से नींद लेना बहुत जरूरी है।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे