अच्छी ख़बर | देहरादून क्रिकेट स्टेडियम को ICC ने दी मान्यता

  1. Home
  2. Uttarakhand

अच्छी ख़बर | देहरादून क्रिकेट स्टेडियम को ICC ने दी मान्यता

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अब वे देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे। दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने देहरादून इंटरनेशनल स्टेडियम को मान्यता दे दी है। आईसीसी के विशेषज्ञों ने 25 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा


अच्छी ख़बर | देहरादून क्रिकेट स्टेडियम को ICC ने दी मान्यता

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अब वे देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे।

दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने देहरादून इंटरनेशनल स्टेडियम को मान्यता दे दी है। आईसीसी के विशेषज्ञों ने 25 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा पाया है।

दून के स्टेडियम को क्रिकेट के तीनों फार्मेट टी-20, वन-डे और टेस्ट मैचों के लिए उपयुक्त पाया है। देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होने जा रही है। इसके लिए पिछले दिनों आईसीसी के विशेषज्ञ पैनल में शामिल पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की अगुवाई में एक टीम ने स्टेडियम का दौरा किया था। इसके बाद विशेषज्ञ पैनल ने आईसीसी को स्टेडियम को लेकर रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपयुक्त पाते हुए इसे पैनल में शामिल कर दिया गया है।

अच्छी ख़बर | देहरादून क्रिकेट स्टेडियम को ICC ने दी मान्यता

स्टेडियम में तीन जून से अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की शृंखला शुरू हो रही है। इसके लिए दोनों टीमें दून पहुंच गई हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे