देहरादून में पकड़ी गई 10 लाख की अवैध शराब, छह गिरफ़्तार

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में पकड़ी गई 10 लाख की अवैध शराब, छह गिरफ़्तार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देहरादून पुलिस ने राजधानी करीब 10 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। इस जखीरे के साथ छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। सभी अभियुक्त हरियाणा के रहने वाले हैं और मुख्य अभियुक्त हरियाणा से शराब लाकर पहाड़ी राज्यों में शराब बेचता था। देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि


देहरादून में पकड़ी गई 10 लाख की अवैध शराब,  छह गिरफ़्तार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देहरादून पुलिस ने राजधानी करीब 10 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। इस जखीरे के साथ छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। सभी अभियुक्त हरियाणा के रहने वाले हैं और मुख्य अभियुक्त हरियाणा से शराब लाकर पहाड़ी राज्यों में शराब बेचता था।

देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि काफ़ी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि देहरादून में कई शिक्षण संस्थान और मैनेजमेट संस्थानों में अपराधी किस्म के लोग नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। ये लोग ऐसे के छात्रों को निशाना बनाते थे जो बाहर से पढ़ने आए हों और उन्हें नशे का आदी बनानेके बाद उन्हीं के माध्यम से अन्य संस्थानों के छात्रों को नशा उपलब्ध कराते थे। एसएसपी के अनुसार ये लोग मुख्यतः संस्थानों के आसपास ठेली या चाय की दुकानों पर बैठते थे या संस्थानों में घूमकर कार्य करते हैं।

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के ज़रिए सूचना मिली कि कुछ लोग एक कार और एक ट्रक में शराब भरकर सहसपुर की तरफ से आ रहे हैं, फिर पुलिस ने झाझरा चैकी पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी और एक सफेद रंग स्विफ़ट डिज़ायर कार और उसके पीछे आ रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी बैक कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को और पीछे आ रहे ट्रक को भी पकड़ लिया।

देहरादून में पकड़ी गई 10 लाख की अवैध शराब,  छह गिरफ़्तार

गाड़ी की तलाशी लेने पर कार के अंदर तीन लोग बैठे मिले जिनकी तलाशी ली गई तो कार के अन्दर 2 सूटकेस व कार की डिग्गी में से 180 बोतलें अंग्ऱीजी शराब (15 पेटी) मिली। एक व्यक्ति के पास से अवैध तमंचा और 4 जिंदा कारतूस, एक अभियुक्त के पास से अवैध खुखरी मिली। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें तीन अभियुक्त बैठे मिले जिनके पास से एक अवैध खुखरी और ट्रक में सब्जी के नीचे रखी 285 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई।

बरामद वाहनों के नम्बर को चेक कराया गया तो पता चला कि दोनों वाहनों पर फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर कभी यमुनानगर सहारनपुर भगवानपुर हरिद्वार ऋषिकेश के रास्ते पहाड़ी ज़िलों में सप्लाई करते हैं और कभी यमुनानगर पोटा सहसपुर देहरादून ऋषिकेश के रास्ते पहाड़ी ज़िलों में सप्लाई करते है।

पता चला है कि मुख्य अभियुक्त कुरुक्षेत्र निवासी प्रवीण कुमार के कुरुक्षेत्र में शराब के तीन ठेके हैं। वह पहले भी एक बार शराब तस्करी में जेल जा चुका है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे