11 मई को खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

11 मई को खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व विख्यात तीर्थस्थल बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 11 मई 2016 को सुबह चार बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए जाएंगे। शुक्रवार को बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्यों की मौजूदगी में राज पुरोहित ने नरेंद्रनगर राजद्वार में महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्मपत्री निकालकर यह शुभ मुहूर्त


उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व विख्यात तीर्थस्थल बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 11 मई 2016 को सुबह चार बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए जाएंगे।

शुक्रवार को बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्यों की मौजूदगी में राज पुरोहित ने नरेंद्रनगर राजद्वार में महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्‍मपत्री निकालकर यह शुभ मुहूर्त निकाला। मुहूर्त के मुताबिक 11 मई 2016 को मंत्रोच्चारण के साथ सुबह साढ़े चार बजे कपाट खोल दिए जाएंगे। इस दौरान टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी और बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

गौरतलब है कि शीतकाल में उत्तराखंड के चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट बीते साल 17 नवंबर 2015 को शीतकाल के लिये बंद कर दिए गए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे