चारधाम यात्रा | शुभ मुहूर्त में कल खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा | शुभ मुहूर्त में कल खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड के चार धामों में से केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट नौ मई को खुलने के बाद 11 मई को अब भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बद्री विशाल की डोली श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गई। धाम में कपाट खुलने की तैयारियां की जा रही हैं। हर बार की तरह इस


उत्तराखंड के चार धामों में से केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट नौ मई को खुलने के बाद 11 मई को अब भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बद्री विशाल की डोली श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गई। धाम में कपाट खुलने की तैयारियां की जा रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी गेंदे और अन्य फूलों से मंदिर और आसपास के स्थानों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।

बुधवार सुबह सुबह करीब तीन बजे से मंदिर में कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर के रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूरी की उपस्थिति में टिहरी नरेश के राजपुरोहित और बामणी गांव के प्रतिनिधि मंदिर का ताला खोलेंगे। रावल और धर्माधिकारी मंदिर में प्रवेश कर भगवान बदरीविशाल के घृत कंबल का अनावरण करेंगे। विशेष पूजा अर्चना के बाद चार बजकर 31 मिनट पर भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे।

कैसे पहुंचे श्री बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ दिल्ली से 528 किमी की दूरी पर है।  दिल्ली, यूपी या अन्य राज्यों से बदरीनाथ आने के लिए रेल मार्ग से हरिद्वार, ऋषिकेश तक पहुंचा जा सकता है। इसके बाद सड़क मार्ग से बदरीनाथ आ सकते हैं। अब बदरीनाथ हेलीपैड तक हेलीकॉप्टर सेवा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे