शीतकाल के लिए बंद हुए श्री केदारनाथ धाम के कपाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

शीतकाल के लिए बंद हुए श्री केदारनाथ धाम के कपाट

केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर पौराणिक रीति रिवाज के साथ बंद कर दिए गए। अब छह माह तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होगी। सुबह छह बजे गर्भ गृह के कपाट बंद किए गए। इसके बाद बाबा केदार की उत्सव डोली को मंदिर से


केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर पौराणिक रीति रिवाज के साथ बंद कर दिए गए। अब छह माह तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्‍वर मंदिर ऊखीमठ में ही होगी।

सुबह छह बजे गर्भ गृह के कपाट बंद किए गए। इसके बाद बाबा केदार की उत्सव डोली को मंदिर से बाहर लाया गया। सुबह करीब 8.30 बजे वृषक लग्न में मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बंद कर दिए गए।  इस दौरान सेना के बैंड की धुन के साथ श्रद्दालु झूम रहे थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे