श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट

रुद्रप्रयाग [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में स्थित तुंगनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गए। सुबह साढ़े 10 बजे पूरे विधि विधान से तुंगनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके साथ ही तुंगनाथ की डोली चौपता के लिए रवाना हो गई है। तुंगनाथ उत्तराखण्ड के


रुद्रप्रयाग [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में स्थित तुंगनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गए। सुबह साढ़े 10 बजे पूरे विधि विधान से तुंगनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके साथ ही तुंगनाथ की डोली चौपता के लिए रवाना हो गई है।

तुंगनाथ उत्तराखण्ड के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक पर्वत है। तुंगनाथ पर्वत पर स्थित है तुंगनाथ मंदिर, जो 3680 मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ है और पंच केदारों में सबसे ऊँचाई पर स्थित है।

यह मंदिर एक हजार वर्ष पुराना माना जाता है और यहाँ भगवान शिव की पंच केदारों में से एक के रूप में पूजा होती है। ऐसा माना जाता है की इस मंदिर का निर्माण पाण्डवों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया गया था, जो कुरुक्षेत्र में हुए नरसंहार के कारण पाण्डवों से रुष्ट थे। तुंगनाथ की चोटी तीन धाराओं का स्रोत है, जिनसे अक्षकामिनी नदी बनती है। मंदिर चोपता से तीन किलोमीटर दूर स्थित है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे