DL बनाने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा परिवहन विभाग, अब देना होगा ये नया टेस्ट

  1. Home
  2. Dehradun

DL बनाने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा परिवहन विभाग, अब देना होगा ये नया टेस्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था में बदलाव की योजना बना रहा है। बताया गया कि यह सब मोबाइल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के खास सॉफ्टवेयर के जरिये ड्राइविंग होगा। आने वाले समय में चौपहिया वाहनों के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की वाहन चलाने की कुशलता की जांच


DL बनाने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा परिवहन विभाग, अब देना होगा ये नया टेस्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था में बदलाव की योजना बना रहा है। बताया गया कि यह सब मोबाइल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के खास सॉफ्टवेयर के जरिये ड्राइविंग होगा।

आने वाले समय में चौपहिया वाहनों के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की वाहन चलाने की कुशलता की जांच मोबाइल करेगा। इस जांच में पास हुए तभी लाइसेंस मिल सकेगा। परिवहन सचिव के अनुसार इसका ट्रायल जल्द ही इंस्टीट्यूट ऑफ  ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) देहरादून में शुरू होगा। ट्रायल सफल होने पर उसे हल्द्वानी और हरिद्वार में भी शुरू किया जाएगा।

परिवहन विभाग में अभी सिम्युलेटर पर वाहन संचालन की जांच होती है, जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में ड्राइवर्स ट्रैक पर वाहन चलाने की जांच उच्च क्षमता के कैमरों और सेंसरों के माध्यम से होती है। ऐसे उन्नत डाइवर्स ट्रैक को बनाने में करीब डेढ़ से दो करोड़ का खर्च आता है। इस ट्रैक के रखरखाव पर भी मोटी रकम खर्च होती है। ऐसे ही ड्राइवर्स ट्रैक का निर्माण कर विभाग स्वचालित तरीके से चालक की संचालन कुशलता की जांच करना चाहता है।

DL बनाने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रहा परिवहन विभाग, अब देना होगा ये नया टेस्ट

बताया गया कि वाहन के विंड स्क्रीन पर माइक्रोसॉफ्ट के खास सॉफ्टवेयर से लैस मोबाइल लगा होगा, जिसमें फ्रंट कैमरा सामने और रियर कैमरा बाहर की तरफ  एक साथ काम करेंगे। अंदर का कैमरा ड्राइवर के अंदर की तरफ  जबकि बाहर का कैमरा बाहर वाहन चलाते समय हर मूवमेंट पर नजर रखेगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे