बड़ी खबर | SP के घर से पकड़ा गया ड्रग्स का जखीरा, कीमत 400 करोड़, 3 गिरफ्तार

  1. Home
  2. Country

बड़ी खबर | SP के घर से पकड़ा गया ड्रग्स का जखीरा, कीमत 400 करोड़, 3 गिरफ्तार

नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ग्रेटर नोएडा में बड़ी कारवाई करते हुए छापा मारकर 1800 किलो ड्रग्स बरामद की है। बड़ी बात यह है कि ब्यूरो ने यह कारवाई पी-4 सेक्टर स्थित यूपी पुलिस के एक एसपी के मकान पर की है। ब्यूरो ने दावा किया है कि यह देश में पकड़ी गई


नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ग्रेटर नोएडा में बड़ी कारवाई करते हुए छापा मारकर 1800 किलो ड्रग्स बरामद की है। बड़ी बात यह है कि ब्यूरो ने यह कारवाई पी-4 सेक्टर स्थित यूपी पुलिस के एक एसपी के मकान पर की है।

ब्यूरो ने दावा किया है कि यह देश में पकड़ी गई ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। मौके पर दक्षिण अफ्रीकी मूल की एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने पूछताछ में बताया कि ग्रेनो से ड्रग्स की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर व विदेशों में होती थी। बरामद ड्रग्स के जखीरे के बारे में 3 दिन तक स्थानीय पुलिस को खबर नहीं थी।

इससे पहले गुरूवार को ब्यूरो ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दक्षिणी अफ्रीकी मूल की एक महिला को 24 किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। वह दक्षिण अफ्रीका जाने की तैयारी में थी। उसी की निशानदेही पर एनसीबी ने उसी दिन ग्रेनो में छापा मारकर ड्रग्स का जखीरा बरामद किया। छापेमारी की कार्रवाई सुबह 9 बजे रात 12 बजे तक चली।

शनिवार को दिल्ली में प्रेसवार्ता करते हुए ब्यूरो ने बताया कि इस मामले की जानकारी एसएसपी से लेकर थानेदार तक को नहीं थी। यहां तक की एलआईयू भी पूरी तरह फेल साबित हुई। बताया गया कि यहां यह धंधा 3 साल से चल रहा था। इसके अलावा सेक्टर के लोग अफ्रीकी मूल के लोगों की शिकायत कर रहे थे।

pic source- nbt

ड्रग्स का धंधा जिस मकान से चल रहा था वह लखनऊ में तैनात एसपी देवेन्द्र पी. एन. पांडेय का है। फिलहाल वह वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात हैं। बताया गया कि उन्होंने एजेंट के माध्यम से मकान को किराये पर दिया था। हर माह 24 हजार रुपये किराया तय हुआ था। किरायेदारों पर बिजली व किराये का करीब 5 लाख रुपये बकाया हैं। उन्हें नहीं पता था कि मकान में यह सब हो रहा है।

बड़ी खबर | SP के घर से पकड़ा गया ड्रग्स का जखीरा, कीमत 400 करोड़, 3 गिरफ्तार

ड्रग्स तस्करों ने किराये पर लिए मकान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। बताया जा रहा है कि इन कैमरों को मोबाइल से कनेक्ट किया गया था। अगर कोई मकान के आसपास भी आता तो उन्हें पता चल जाता था और सतर्क हो जाते थे। इस गैंग के सरगना दिल्ली व विदेशों में बैठकर अपने अड्डे पर नजर रखते थे। सेक्टर के लोगों व क्योस्क वाले ने बताया कि इस मकान में रहने वाले लोगों के पास अपनी गाड़ी नहीं थी। हमेशा कैब का इस्तेमाल करते थे। आसपास के लोगों से बात तक नहीं करते थे।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे