जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP देवेंद्र सिंह सस्पेंड

  1. Home
  2. Country

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP देवेंद्र सिंह सस्पेंड

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर सरकार ने हिज्बुल मुजाहिद्दी के आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सिंह को शनिवार को दो आतंकवादियों को कथित तौर पर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि अत्यंत सुरक्षा वाले श्रीनगर हवाई अड्डे पर तैनात देविंदर को हिज्बुल मुजाहिदीन


जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP देवेंद्र सिंह सस्पेंड

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर सरकार ने हिज्बुल मुजाहिद्दी के आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सिंह को शनिवार को दो आतंकवादियों को कथित तौर पर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया था।

आपको बता दें कि अत्यंत सुरक्षा वाले श्रीनगर हवाई अड्डे पर तैनात देविंदर को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी नवीद बाबू और अल्ताफ के साथ तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह कार से उन्हें श्रीनगर से दक्षिण कश्मीर ले जा रहे थे। दक्षिण कश्मीर के उप महानिरीक्षक अतुल गोयल के नेतृत्व वाली टीम ने उनका पीछा किया। उनके पास से दो एके राइफल जब्त की गयी। सिंह के आवास की तलाशी ली गयी और वहां से पुलिस ने दो पिस्तौल और एक एके राइफल जब्त की।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP देवेंद्र सिंह सस्पेंड

कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा था कि पुलिस अधिकारी “घृणित अपराध” में संलिप्त थे और उनके साथ आतंकवादियों जैसा ही सलूक किया जा रहा है और सभी सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून और हथियार कानून के तहत दर्ज किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे