आदर्श आचार संहिता के 12 मामले आए सामने, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

आदर्श आचार संहिता के 12 मामले आए सामने, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित विभिन्न मामले प्रकाश में आए हैं। प्रशासन द्वारा सार्वजनिक सम्पत्ति से 7932 स्थानों से वाॅल राईटिंग, पोस्टर, बैनर आदि हटाने की कार्यवाही की गयी है। इन मामलों में किसी के विरूद्ध कोई वाद दर्ज नहीं किया गया है। व्यक्तिगत सम्पत्ति


आदर्श आचार संहिता के 12 मामले आए सामने, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित विभिन्न मामले प्रकाश में आए हैं।

प्रशासन द्वारा सार्वजनिक सम्पत्ति से 7932 स्थानों से वाॅल राईटिंग, पोस्टर, बैनर आदि हटाने की कार्यवाही की गयी है। इन मामलों में किसी के विरूद्ध कोई वाद दर्ज नहीं किया गया है। व्यक्तिगत सम्पत्ति से सम्बन्धित 23546 मामलों में वाॅल राईटिंग, पोस्टर बैनर इत्यादि हटाये गए हैं।

पूरे प्रदेश में बिना अनुमति के मीटिंग का एक मामला जनपद हरिद्वार में प्रकाश में आया है। आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित 12 विभिन्न प्रकरणों में नोटिस जारी किये गए हैं। जिसमें उत्तरकाशी में 05, हरिद्वार में 03, अल्मोड़ा में 01 एवं चम्पावत में 03 प्रकरणों में नोटिस जारी किये गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना लाईसेंस के 13 हथियार सीज किये गए हैं एवं 3422 लाईसेंस वाले हथियार जमा कराये गए हैं। सी.आर.पी.सी की निरोधात्मक धाराओं से सम्बन्धित 681 मामले दर्ज किये गए हैं, जिसमें 5569 लोगों को निरूद्ध किया गया है। इसके साथ ही 139 गैर जमानती वारंट तामील कराये गए हैं। प्रदेशभर में चुनावी हिंसा का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। पुलिस विभाग द्वारा 182 नाके बनाये गये है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे