राजनीतिक दलों को EC की चेतावनी- चुनाव प्रचार में सैनिकों की फोटो का इस्तेमाल न करें

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

राजनीतिक दलों को EC की चेतावनी- चुनाव प्रचार में सैनिकों की फोटो का इस्तेमाल न करें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आगामी लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को हिदायत देते हुए कहा है कि सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए न किया जाए। आयोग की ओर जारी बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय की ओर से यह


राजनीतिक दलों को EC की चेतावनी- चुनाव प्रचार में सैनिकों की फोटो का इस्तेमाल न करें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आगामी लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को हिदायत देते हुए कहा है कि सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए न किया जाए। आयोग की ओर जारी बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय की ओर से यह संज्ञान में लाया गया था कि कुछ राजनीतिक दल सुरक्षाबल के जवानों की फोटो का इस्तेमाल चुनाव प्रचार और राजनीतिक प्रोपेगेंडा के लिए कर रहे हैं।

आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने चुनाव आयोग को 2013 में एक पत्रा लिखा था जिसमें कहा गया है कि राजनीतिक दलों और नेताओं की ओर से सेना के जवानों की फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस पर आयोग दलों को दिशा-निर्देश दे।

मंत्रालय के इसी पत्र का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को जवानों की फोटो इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि ऐसा करने वाले नेताओं और दलों के खिलाफ कोई कार्रवाई आचार संहिता लागू होने के बाद ही की जा सकती है।

राजनीतिक दलों को EC की चेतावनी- चुनाव प्रचार में सैनिकों की फोटो का इस्तेमाल न करें

चुनाव आयोग की यह एडवाइजरी राजनीतिक दलों को सतर्क करने के लिए जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सुरक्षाबल देश की सीमाओं, क्षेत्र और पूरे राजनीतिक तंत्र के प्रहरी हैं। लोकतंत्र में उनकी भूमिका निष्पक्ष और गैर राजनीतिक है। इसी वजह से जरूरी है कि चुनाव प्रचार में सुरक्षाबलों का जिक्र करते हुए राजनीतिक दल और राजनेता सावधानी बरतें।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे