चुनाव आयोग ने दूर किया भ्रम, बताया- कब होंगे लोकसभा चुनाव ?

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

चुनाव आयोग ने दूर किया भ्रम, बताया- कब होंगे लोकसभा चुनाव ?

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई थी लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसे दूर कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त से जब भारत पाकिस्तान तनाव के बीच चुनाव कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘चुनाव समय पर ही होंगे।’ मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील


चुनाव आयोग ने दूर किया भ्रम, बताया- कब होंगे लोकसभा चुनाव ?

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई थी लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसे दूर कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त से जब भारत पाकिस्तान तनाव के बीच चुनाव कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘चुनाव समय पर ही होंगे।’

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शीपूर्ण तरीके से कराने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का कड़ाई से पालन होगा और हर शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।

अरोड़ा ने कहा कि आयोग के साथ बैठक में राजनीतिक दलों ने जातीय, साम्प्रदायिक भाषणों पर रोक लगाने, चुनाव के दौरान शत प्रतिशत केन्द्रीय बलों की तैनाती करने, मतदाता सूची में गड़बड़ियां सुधारने, मतदाता सूची को आधार से जोड़ने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने समेत अनेक मुद्दे उठाए।

चुनाव आयोग ने दूर किया भ्रम, बताया- कब होंगे लोकसभा चुनाव ?

इस दौरान चुनाव आयुक्त से ईवीएम को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने साफ किया कि लोकसभा चुनाव 2019 में ईवीएम का ही इस्तेमाल किया जाएगा।  मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर कुछ राजनीतिक दलों की आपत्तियों पर कहा कि देश में ईवीएम को फुटबॉल बना दिया गया है।

अरोड़ा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि देश में दो दशकों से ज्यादा समय से ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर हम 2014 के लोकसभा चुनाव को लें तो ईवीएम से एक नतीजा आया। उसके चार महीने बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में नतीजा बिल्कुल दूसरा आया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे