जानिए क्यों नाराज़ हैं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ?

  1. Home
  2. Dehradun

जानिए क्यों नाराज़ हैं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपनी ही सरकार से खफा हैं। खबर है कि शिक्षकों की मांगों पर शासनादेश जारी करने में हो रही हीलाहवाली क वजह से अरविंद पांडे नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में मानी गईं शिक्षकों की मांगों के संबंध में शीघ्र शासनादेश जारी करने


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपनी ही सरकार से खफा हैं। खबर है कि शिक्षकों की मांगों पर शासनादेश जारी करने में हो रही हीलाहवाली क  वजह से अरविंद पांडे नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में मानी गईं शिक्षकों की मांगों के संबंध में शीघ्र शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के साथ बीती आठ अगस्त को शिक्षकों के सभी संगठनों की बैठक में कई मांगों को मानने पर सहमति बनी थी। इन मांगों को लेकर शासन और महकमे की ओर से तेजी से कार्रवाई नहीं किए जाने से शिक्षक संगठन खफा हो गए हैं। इसे लेकर सरकार और संगठनों में टकराव बढ़ सकता है। संगठनों की ओर से इसके संकेत दिए हैं।

वहीं इसकी भनक लगते ही सरकार और शिक्षा मंत्रलय में हलचल तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय शिक्षकों की मांगों पर वार्ता में बनी सहमति के आधार पर शासनादेश जारी होने में देरी से नाराज हैं। शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री की बैठक के कार्यवृत्त के मुताबिक मांगों के शासनादेश जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे