उत्तराखंड की राज्यसभा सीट के लिए 11 जून को होगा चुनाव

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड की राज्यसभा सीट के लिए 11 जून को होगा चुनाव

उत्तराखंड में 4 जुलाई को खाली हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड राज्य में राज्यसभा की तीन सीटें हैं, जिनमें से दो सीटें कांग्रेस के पास हैं। इन दो सीटों में से एक सीट से राजबब्बर और दूसरी सीट से महेंद्र सिंह माहरा राज्यसभा


उत्तराखंड की राज्यसभा सीट के लिए 11 जून को होगा चुनाव

उत्तराखंड की राज्यसभा सीट के लिए 11 जून को होगा चुनावउत्तराखंड में 4 जुलाई को खाली हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड राज्य में राज्यसभा की तीन सीटें हैं, जिनमें से दो सीटें कांग्रेस के पास हैं। इन दो सीटों में से एक सीट से राजबब्बर और दूसरी सीट से महेंद्र सिंह माहरा राज्यसभा सांसद हैं।

तरूण विजय का कार्यकाल हो रहा है पूरा | राज्यसभी की तीसरी सीट पर 2010 में बीजेपी सरकार में तरुण विजय राज्यसभा सांसद बने थे। तरुण विजय का राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इस सीट पर चुनाव के लिए ही चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

31 मई को होगा नामांकन | चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक चुनाव के लिए राज्य में स्थानीय स्तर पर 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है और नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी। तीन जून तक नाम वापसी होगी।

 11 जून को होगा मतदान | राज्यसभा सीट के लिए मतदान 11 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। 11 जून को ही शाम 5 बजे वोटों की गिनती होगी।

कांग्रेस का पलड़ा भारी | राज्यसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में बहुमत की बात करें तो अपने सहयोगियों के साथ गणित कांग्रेस के पक्ष में है। हालांकि बीजेपी इस सीट को पाने के लिए पूरा जोर लगाने की तैयारी में है। दोनों ही पार्टियों में उम्मीदवारी को लेकर भी दावेदारों की लंबी लाइन है, ऐसे में उम्मीदवार कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे