देहरादून से मसूरी तक रफ्तार भरेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आज से एक महीने तक चलेगा ट्रायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

देहरादून से मसूरी तक रफ्तार भरेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आज से एक महीने तक चलेगा ट्रायल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गुरूवार से इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरू होने जा रहा है जिसके बाद उत्तराखंड में अब जल्द ही आप इलेक्ट्रिक बसों की सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इन बसों के ईको-फ्रेंडली होने के साथ ही इनसे ओवर स्पीड पर कंट्रोल लगने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन देहरादून में ई-कार का ट्रायल असफल होने


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गुरूवार से इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल शुरू होने जा रहा है जिसके बाद उत्तराखंड में अब जल्द ही आप इलेक्ट्रिक बसों की सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इन बसों के ईको-फ्रेंडली होने के साथ ही इनसे ओवर स्पीड पर कंट्रोल लगने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन देहरादून में ई-कार का ट्रायल असफल होने के चलते सवाल उठ रहे हैं कि यहां ई-बस कितनी सफल हो पाएगी। बहरहाल तीन कंपनियां अपनी ई-बस लेकर इस रेस में शामिल होने के लिए तैयार  हैं और गुरुवार से पहली ई-बस देहरादून से मसूरी के लिए ट्रायल के तौर पर चलाई जाएगी।

इनमें से हैदराबाद से ओलेक्ट्रा नाम की ई-बस गुरुवार से होने वाले एक महीने के ट्रायल के लिए देहरादून बस अड्डे पहुंच गई है। हैदराबाद में बनाई गई इस बस को लेकर दावा कि पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ही इसे तैयार किया गया है ताकि लोगों को यात्रा करते हुए दिक्कतें पेश न आएं। दावा है कि बस यात्रियों के लिए तो राहत भरी होगी ही पर्यावरण अनुकूल भी होगी। पहाड़ में ई-बस चलाने के लिए परिवहन निगम के ड्राइवरों को स्पेशल ट्रेनिंग की भी ज़रूरत पड़ेगी।

बता दें कि इससे पहले राज्य में ई-व्हीकल का प्रयोग बहुत सफल नहीं रहा है। इससे पहले सचिवालय में ई-कार चलाई गई थी लेकिन चार्जिंग पॉएंट न होने की वजह से यह कार एक हफ़्ते से ज्यादा नहीं चल पाई। ऐसे में अब शासन का ध्यान भी इस पर है कि इस तकनीकी दिक्कत की वजह से ई-व्हीकल अभियान के पहिए न थमें। हालांकि मनाली-रोहतांग रूट पर ई-बस के ट्रायल सफल रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे