दिल्ली में एयर एशिया के विमान की आपातकालीन लैंडिंग, 174 यात्री थे सवार

  1. Home
  2. Country

दिल्ली में एयर एशिया के विमान की आपातकालीन लैंडिंग, 174 यात्री थे सवार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एयर एशिया के एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 174 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डे पर विमान के लैंड होने से पहले पायलट द्वारा वायु यातायात नियंत्रण विभाग (एटीसी) को हाइड्रोलिक


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एयर एशिया के एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 174 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डे पर विमान के लैंड होने से पहले पायलट द्वारा वायु यातायात नियंत्रण विभाग (एटीसी) को हाइड्रोलिक फेल होने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

दिल्ली हवाई अड्डे के एटीसी विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया था जिसके बाद सुबह तकरीबन 11 बजे एटीसी ने एयर एशिया की उड़ान नंबर I5-719 (हैदराबाद से दिल्ली) के लिए आपातकाल लैंडिंग की घोषणा की।

दिल्ली में एयर एशिया के विमान की आपातकालीन लैंडिंग, 174 यात्री थे सवार

इसके बाद फ्लाइट को फायर टेंडर्स की मौजूदगी में सुबह 11:15 बजे रनवे नंबर 28 पर सुरक्षित उतार लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए एटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और पार्किंग में ले जाया गया।

लैंडिंग के वक्त नहीं खुला अगला पहिया, पायलट ने पिछले पहियों पर ऐसे उतारा विमान, देखिए वीडियो

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे