सैलरी के पैसे नहीं मिले को कर्मचारी ने उठाया ये कदम ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

सैलरी के पैसे नहीं मिले को कर्मचारी ने उठाया ये कदम ?

ऊधम सिंह नगर के सिडकुल की एक कैमिकल फैक्ट्री में एक कर्मचारी ने ही आग लगा दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू किया तब तक कार्यालय में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप निवासी


ऊधम सिंह नगर के सिडकुल की एक कैमिकल फैक्ट्री में एक कर्मचारी ने ही आग लगा दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू किया तब तक कार्यालय में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप निवासी सलाउद्दीन सिडकुल स्थित कोमिल मेटल फैक्ट्री में कार्य करता था। पिछले कुछ समय से उसकी सैलरी के चार हजार रूपए का कंपनी ने भुगतान नहीं किया था। सलाउद्दीन ने कई बार कंपनी से सैलरी के चार हजार रुपए मांगे लेकिन उसे पैसे ना मिले। जिससे गुस्साए सलाउद्दीन ने बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मौका पाकर फैक्ट्री के कार्यालय में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे