60 रनों से चौथा टेस्ट हारा भारत, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

  1. Home
  2. Sports

60 रनों से चौथा टेस्ट हारा भारत, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत को 60 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 69.4 ओवर


कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत को 60 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 69.4 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। भारत ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 61 रन जोड़कर गंवाए।

दूसरी पारी में कोहली ने 130 गेंद में चार चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली जबकि अजिंक्य रहाणे 159 गेंद में 51 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले आफ स्पिनर मोईन ने दूसरी पारी में 71 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि जेम्स एंडरसन (33 रन पर दो विकेट) और बेन स्टोक्स (34 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट हासिल किए। स्टुअर्ट ब्राड और सैम करन को एक-एक विकेट मिला। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट सात से 11 सितंबर तक लंदन में खेला जाएगा

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे