वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में जीता इंग्लेंड, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Sports

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में जीता इंग्लेंड, देखिए वीडियो

लॉर्ड्स (उत्तराखंड पोस्ट) न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरा रहा। यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचने के बाद भी टाई हो गया। जिसके बाद बाउंड्री की संख्या के आधार पर मेजबान इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने


लॉर्ड्स (उत्तराखंड पोस्ट) न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरा रहा। यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचने के बाद भी टाई हो गया। जिसके बाद बाउंड्री की संख्या के आधार पर मेजबान इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने 26 बाउंड्री लगाई। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पूरे मैच में 17 बाउंड्री ही लगा पाई। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में 16 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने भी 6 गेंद में 16 रन बनाए।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता है। वह चौथी बार फाइनल में पहुंची थी। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए। उन्होंने 98 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. जोस बटलर ने 59 रन बनाए। वहीं कीवी टीम की तरफ से हेनरी निकोल्स ने अर्धशतक जमाया इसके अलावा टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियमसन ने 30 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने तीन-तीन विकेट लिए।

नीचे देखिए सुपर ओवर की आखिरी गेंद-

https://twitter.com/cricketworldcup/status/1150546715591761920

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे